ADG हेडक्वार्टर की विशेष शाखा ने RSS की जांच की बात स्वीकारी, इनपुट के आधार पर जारी हुआ था लेटर

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 18 Jul 2019 12:36:34 PM IST

 ADG हेडक्वार्टर की विशेष शाखा ने RSS की जांच की बात स्वीकारी, इनपुट के आधार पर जारी हुआ था लेटर

- फ़ोटो

PATNA: आरएसएस की जांच मामले पर एडीजी ने बड़ा बयान दिया है. स्पेशल ब्रांच के एडीजी जी एस गंगवार ने कहा कि इनपुट के आधार पर जारी हुआ था लेटर. उन्होंने कहा कि इस मामले में वरीय अधिकारियों को जानकारी नहीं थी. गंगवार ने कहा कि एसपी को ऐसी एडवाइजरी जारी नहीं करनी चाहिए थी. जी एस गंगवार ने कहा कि आरएसएस नेताओं के सुरक्षा के संबंध में इनपुट मिला था. उन्होंने कहा कि संगठन के नेताओं को खतरा है. जिसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. जी एस गंगवार ने कहा कि जिस अधिकारी ने यह चिट्ठी जारी की थी फिलहाल वो ट्रेनिंग में हैं. उन्होंने बताया कि उनके आने केे बाद से उनसे इस मामले में सवाल जवाब किया जाएगा.