सीरियल अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो समेत कई सीरियलों में काम कर चुकी एक्ट्रेस नूपुर अलंकार इन दिनों आर्थिक संकट से गुजर रही हैं. इस संकट से उबरने के लिए अपने गहने तक बेच डाला है. अब स्थिति ऐसी हो गई है कि कर्ज लेकर घर चलाना पड़ रहा है.
बैंक पर प्रतिबंध लगने के कारण हुआ यह हाल
एक्ट्रेस का अकाउंट पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक में था. इस बैंक पर 24 सितंबर को रिजर्व बैंक ने प्रतिबंध लगा दिया है. जिसके कारण यह बैंक 6 माह तक कोई लेन देन नहीं कर सकता है. जिसके कारण एक्ट्रेस पैसा नहीं निकाल पा रही है. इस बैंक पर साढ़े चार करोड़ रुपए गड़बड़ी करने का आरोप है और उसपर केस दर्ज किया गया है.
किसी से 500 तो किसी से 50 हजार रुपए लिया कर्ज
एक्ट्रेस ने खुद स्वीकार किया है कि बैंक का खाता फ्रीज होने के कारण मेरी स्थिति खराब हो गई. खर्च चलाने के लिए पहले अपना गहना बेचा. कुछ माह तक इससे काम चला, लेकिन फिर परेशानी होने लगी. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कई लोगों से कर्ज लिया. किसी से 500 रुपए तो किसी से 50 हजार रुपए कर्ज लिया है. एक्ट्रेस को इस बात की चिंता सता रही है कि इन पैसों को वह कैसे वापस करेगी. एक्ट्रेस को सबसे अधिक डर इस बात का लग रहा है कि कही बैंक में रखा उनका पैसा न डूब जाए.