NEW DELHI : भारतीय जनता पार्टी अब ‘मिशन साउथ’ पर फोकस कर रही है. बीजेपी लोकसभा चुनाव के बाद तमिलनाडु में फिर से पांव फैलाने में जुटी है. साऊथ में बेहतर प्रदर्शन को लेकर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंचे.बीजेपी लगातार युवायों को खासकर कलाकारों को पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रही है. इसी प्लान के साथ जेपी नड्डा की मौजूदगी में तमिल फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नमिता भी भाजपा में शामिल हो गयीं. शनिवार को कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें सदस्यता दिलाई.
आपको बता दें कि नमिता तमिल फिल्मों की जानीमानी अभिनेत्री हैं. ‘जगन मोहिनी’, ‘नमिता बिल्ला’ जैसी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. नमिता ने साल 2001 में मिस सूरत का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा वह साल 2001 मिस इंडिया की रनरअप भी रही थीं। साउथ में नमिता के चाहनेवालों की संख्या भी गजब की है.
इससे पहले तमिल अभिनेता राधा रवि भाजपा में शामिल हो चुके हैं. बीजेपी ज्वाइन करने से पहले राधा रवि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सदस्य रह चुके हैं। मार्च में डीएमके ने राधा रवि को अभिनेत्री नयनतारा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में पार्टी से निलंबित कर दिया था. डीएमके के अनुसार राधा रवि जिस तरीके से काम कर रहे थे उसमें पार्टी में असहमति थी.