MUMBAI : बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडेय ने मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ क्रिमिनल केस किया है. पूनम पांडेय ने राज कुंद्रा और उनके सहयोगी सौरभ कुशवाह के खिलाफ कोर्ट में क्रिमिनल केस किया है. पुलिस द्वारा शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के खिलाफ FIR लिखने से मना किए जाने के बाद एक्ट्रेस पूनम पांडे ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख करने का फैसला किया है.
दरअसल पूनम पांडे ने आर्म्सप्राइम मीडिया नाम की एक फर्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. पूनम ने यह कॉन्ट्रैक्ट अपने नाम से एक ऐप पाने के लिए साइन किया था, जिसके लिए उन्हें रेवेन्यु में उचित हिस्सा मिलने वाला था. पूनम की मानें तो फर्म में शेयर को लेकर भेदभाव हो रहा था, जिसके चलते उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया. लेकिन इसके तुरंत बाद उनके पास प्राइवेट नंबरों से कई तरह के अनुरोध के कॉल आने लगे. उनके मुताबिक, इन सब से परेशान होकर उन्होंने तीन महोने के लिए देश छोड़ दिया था. लेकिन वापस आने के बाद भी उन्हें यही सब झेलना पड़ रहा है. परेशान होकर उन्होंने अपना नंबर बदल लिया है.
उन्होंने अपने नए नंबर का इस्तेमाल राज कुंद्रा के सहयोगी सौरभ कुशवाह से बातचीत के लिए किया था, जिसके बाद से उनके इस नंबर पर भी कॉल आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पूनम की मानें तो वे राज और उनकी टीम के खिलाफ पुलिस से मदद मांगने पहुंची थीं. लेकिन वहां उनकी सुनवाई नहीं हुई. उनकी एफआईआर तक दर्ज करने से इनकार कर दिया गया. इसलिए अब वे हाईकोर्ट गईं हैं.
राज कुंद्रा के पार्टनर सौरभ कुशवाह ने पूनम के आरोपों को झूठ बताया है. सौरभ के मुताबिक, आर्म्सप्राइम मीडिया उनकी फर्म है और जब उन्हें पूनम पांडे के बारे में पता चला तो उन्होंने 2019 में ही खुद ही करार खत्म कर दिया था. बता दें कि पूनम पांडेय 'द जर्नी ऑफ कर्मा' और 'आ गया हीरो'जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.