PATNA: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस अनुपमा पाठक की सुसाइड के बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अनुपमा ने सुसाइड से पहले वीडियो में जिस शख्स और कंपनी का नाम लिया था उसके खिलाफ केस दर्ज किया है. अनुपमा जिस दहिसर पूर्वी में किराए के घर पर रहती थी वहां से पुलिस को एक सुसाइड भी बरामद हुआ है.
बिहार की रहने वाली थी अनुपमा
अनुपमा के सुसाइड के बाद कश्मीरा पुलिस जांच में जुट गई है. अनुपमा बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली थी. वह सिंगर के साथ-साथ कई फिल्मों में अलग-अलग भूमिका निभाई थी. इसके अलावे वह कुछ सीरियलों में भी काम किया था.
अपनों ने दिया धोखा
अनुपमा कई दिनों से तनाव में थी. अनुपमा ने फेसबुक पर कई बातें पोस्ट की है. उससे लगता है कि उससे किसी अपने लोगों ने ही धोखा दिया था. जिसके कारण वह परेशान चल रही थी. सुसाइड से पहले फेसबुक पर अनुपमा ने बॉय-बॉय और गुड नाइट लिखा था.
आर्थिक स्थिति हो गई थी खराब
अनुपमा के बारे में बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी से जुझ रही थी. जिन लोगों ने अनुपमा से कुछ पैसे लिए थे. वह भी मुश्किल की घड़ी में नहीं दे रहे थे. जिससे अनुपमा परेशान रहती थी.
फेसबुक लाइव आकर बताया दर्द
सुसाइड से पहले अनुपमा ने फेसबुक पर लाइव आई और सुसाइड करने का कारण भी बताया है. वीडियो में अनुपमा कह रही है कि दो वजह हैं जिसके कारण मैं यह कदम उठा रही हूं. मनीष झा ने मेरा दो पहिया वाहन मई के महीने में लॉकडाउन के दौरान लिया था. जब मैं मुंबई वापस आई तो मनीष ने मुझे वह वाहन लौटाने से इनकार कर दिया. दूसरी वजह में अनुपमा बताती हैं कि मैंने एक प्रोडक्शन कंपनी, विस्डम प्रोड्यूसर कंपनी में दस हजार रुपये इंवेस्ट किए थे. मैंने ऐसा अपने एक दोस्त के कहने पर किया था. दिसंबर 2019 से यह वक्त आ गया है वह पैसे लौटाने से इनकार कर रहा है.