एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हुआ कोरोना, घर पर ही हुईं क्वारंटीन

1st Bihar Published by: Updated Fri, 02 Apr 2021 09:02:45 AM IST

एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हुआ कोरोना, घर पर ही हुईं क्वारंटीन

- फ़ोटो

DESK : देशभर में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. खासकर महाराष्ट्र में कोरोना कहर बरपा रहा है. आमलोगों के अलावा बॉलीवुड के कई सितारे भी इसकी चपेट में आ चुके हैं. इसी बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 


बता दें कि आलिया के लेटेस्ट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्देशक संजय लीला भंसाली भी कुछ हफ्ता पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे. आलिया भट्ट ने खुद सोशल मीडिया पर अपने कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. 


बता दें कि बीते कुछ दिनों में बॉलीवुड के कई मशहूर चेहरों के अलावा टीवी उद्योग और खेल से जुड़े कई प्रतिष्ठित हस्तियां कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, बप्पी लहरी, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, विक्रांत मैसे, मनोज बाजपेयी, बप्पी लहरी, तारा सुतारिया के बाद अब आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो गया है.