आर्थिक तंगी के कारण एक्टर ने की सुसाइड, लॉकडाउन में कारण शूटिंग था बंद

आर्थिक तंगी के कारण एक्टर ने की सुसाइड, लॉकडाउन में कारण शूटिंग था बंद

DESK: लॉकडाउन के कारण शूटिंग बंद हो गया था. जिसके कारण एक्टर को काम नहीं मिल रहा था. आर्थिक तंगी से परेशान एक एक्टर ने सुसाइड कर ली. यह घटना मुंबई के नवी मुंबई इलाके की है. 

कर्ज में था एक्टर

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कई टीवी सीरियल्स में पंजाबी और सिख किरदार निभाने वाले अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने आर्थिक तंगी के कारण तनाव में रहते थे. जिसके कारण ही उसने इस तरह का फैसला लिया है. वह शादीशुदा थे. मनमीत अपनी पत्नी के साथ एक छोटे फ्लैट में नवी मुंबई रहते थे. परिवार चलाने के लिए कर्ज भी लिया था. 

कोरोना के डर से किसी ने नहीं की मदद

मनमीत ने घर में ही फांसी लगा दी. पत्नी ने इस दौरान आसपास के लोगों से मदद करने की गुहार लगाई,लेकिन किसी ने कोरोना के डर से मदद नहीं किया. गार्ड ने फांसी का फंदा आकर किसी तरह से काटा और वह पत्नी के साथ मनमीत को लेकर हॉस्पिटल गया, लेकिन डॉक्टरों ने उससे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि मनजीत आठ साल पहले दिल्ली से मुंबई आया थे. लगातार संघर्ष करने के बाद काम मिलने लगा. फिलहाल वह कुलदीपक सीरियल में काम कर रहे थे, एड फिल्म और वेब सीरिज फिल्म में काम कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिल रहा था.