DESK: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमाम खान और अक्षय कुमार के साथ काम करने वाले टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने खुदकुशी की है. कुशल का शव उनके घर में लटका मिला. कुशल पंजाबी की उम्र 37 साल थी. उनके आकस्मिक निधन से टीवी इंडस्ट्री के सितारे और फैंस सदमे में हैं. खबर के मुताबिक कुशल डिप्रेशन से गुजर रहे थे.
कुशल पंजाबी के मौत की खबर उनके दोस्त एक्टर करणवीर बोहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है. हालांकि अभी तक निधन की वजह सामने नहीं आई है. कुशल को पिछली बार सीरियल इश्क में मरजावां में देखा गया था.
कुशल के दोस्त करणवीर ने कुशल की तस्वीरें शेयर कर लिखा है कि- ''तुम्हारे निधन की खबर ने मुझे चौंका दिया है. अभी भी मैं इस बात को नहीं मान पा रहा हूं. मुझे पता है तुम जहां भी होंगे खुश होंगे. जिस तरह से तुमने अपनी जिंदगी को जिया उससे मुझे कई तरह से प्रेरित किया. लेकिन मुझे क्या पता था. डांसिंग, फिटनेस, ऑफ-रोड बाइकिंग, फादरहुड और इन सबसे ऊपर, तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा, खुशमिजाज नेचर और गर्मजोशी... मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा. तुम्हें हमेशा एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जाएगा जिसने अपना पूरा जीवन जिया ''