PATNA : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव का कामकाज संभालते ही प्रत्यय अमृत एक्शन में नजर आए हैं। बिना देरी किए प्रत्यय अमृत आज पटना के एनएमसीएच पहुंचे और वहां स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। एनएमसीएच को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल बनाया गया है लेकिन यहां से लगातार स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली वाली तस्वीरें सामने आती रही हैं। सरकार की तरफ से जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रत्यय अमृत ने सबसे पहले एनएमसीएच पर फोकस किया है।
प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत जब एनएमसीएच पहुंचे तो उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। एनएमसीएच में प्रवेश करने के पहले उन्होंने पीपीई किट पहना और फिर कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण किया। अस्पताल में कई तरह की कमियां देखते हुए उन्होंने उसमें सुधार के निर्देश दिए हैं। प्रत्यय अमृत ने अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ से बातचीत की और उनका कोरोना जैसी महामारी से मुकाबले के लिए आभार भी जताया।।
प्रत्यय अमृत ने कहा है कि एनएमसीएच में लगातार डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। यह बेहद चुनौतीपूर्ण काम है लेकिन कुछ खामियां है जिन्हें जल्द दूर कर ली जाएंगी।