MUMBAI: बॉलीवुड के किंग खान माने जाने वाले सुपरस्टार शाहरूख खान अक्सर सोशल वर्क के लिये जाने जाते हैं. शाहरूख खान नेक कामों को लेकर हमेशा लाइमलाइट में भी रहते हैं. शाहरुख खान एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए एक फाउंडेशन चलाते हैं, जिनमें इन महिलाओं का इलाज करवाया जाता है. इसके साथ ही उन्हें अपना जीवन यापन करने के लिए प्रोत्साहन और ट्रेनिंग भी दी जाती है.
शाहरुख के इसी फाउंडेशन में आई अनुपमा नाम की एक पीड़िता की हाल ही में शादी हुई है, जिससे शाहरूख खान बेहद खुश हैं. किंग खान ने अनुपमा की शादी के फोटोज शेयर करते हुए उसे शुभकामनाएं दी हैं.
शाहरुख खान ने मीर फाउंडेशन के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'अनुपमा को मेरा प्यार और ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. आपकी जिंदगी की ये नई शुरुआत आपके जीवन को रोशनी और खुशियों से भर दे. जगदीप तुम सच में एक आदमी हो. दुआ करता हूं कि आप दोनों साथ में मिलकर अपनी इन खुशियों को दोगुना कर देंगे.'