अचानक प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट आधी रात को पहुंची कटरीना के घर ?, सोशल मीडिया पर भी इस बात की है चर्चा

अचानक प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट आधी रात को पहुंची कटरीना के घर ?, सोशल मीडिया पर भी इस बात की है चर्चा

MUMBAI: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट और प्रियंका चोपड़ा को एक्ट्रेस कटरीना कैफ के घर स्पॉट किया गया है. बता दें इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर भी जंगल की आग की तरह फ़ैल गई है. सूत्रों की मानो तो कटरीना कैफ दोनों अभिनेत्री को  स्पेशल लंच पर अपने घर इन्वाइट की थी.

आलिया और कटरीना के रिश्ते में तब खटास आई थी जब आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर को डेट करना शुरू किया था।  रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं। दोनों ने ही इसके बाद अपने रिश्ते थोड़े निजी कर लिए। वही कैटरीना कैफ ने इस पर फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा था कि जब मैंने इस बारे में सोचा तो जाना कि मेरी और आलिया की इक्वेशन उस रिश्ते से एकदम अलग है जो मैंने और रणबीर ने शेयर किया है। ब्रेकअप के बाद मैं अपनी इक्वेशन आलिया संग क्यों बदलूं वह भी उस इंसान के लिए जिसे मैं पहले डेट कर रही थी. 

 वही बता दें प्रियंका चोपड़ा एक फैशन इवेंट अटेंड करने के लिए इंडिया आई थीं। जिसके बाद कटरीना के घर उन्हें स्पॉट किया गया। प्रियंका चोपड़ा व्हाइट ड्रेस में काफी जंच रही थी. वही आलिया ने  ग्रे स्वेटशर्ट पहन रखा था. जैसा की आप फोटो में देख सकते है.