Accident News: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया भारी बवाल; बस को लगाई आग

Accident News: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, गुस्साए लोगों ने किया भारी बवाल; बस को लगाई आग

DESK: गाड़ियों की तेज रफ्तार की चपेट में आकर असमय ही लोग हर दिन मौत के शिकार हो रहा हैं। ताजा घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से सामने आई है, जहां सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद भारी बवाल हो गया है।


दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड में रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला, जिससे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।


जैसे ही इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों को हुई गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी और उसे आग के हवाले कर दिया। बस में आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।


घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद दमकल की टीम ने बस में लगी आग पर काबू पा लिया हालांकि तबतक पूरी बस जल कर राख हो चुकी थी।