1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Apr 2020 01:28:44 PM IST
- फ़ोटो
DESK : विश्व में कोरोना का कहर जारी है, भारत भी कोरोना के खिलाफ महाजंग लड़ रहा है. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए भारत में भी 21 दिनों का लॉकडाउन बुलाया गया है. इसके बाद भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अपने दोस्तो के साथ कार में घूमने निकली तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री शर्मिला मांद्रे का एक्सिडेंट हो गया. जिसके बाद पुलिस ने सभी के खिलाफ खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
बताया जाता है कि एक्ट्रेस और उनके दोस्त लोकेश वसंत अपनी जगुआर कार से घूमने के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में हाई ग्राउंड्स थाना के अंतर्गत रेलवे अंडर ब्रिज के पास उनकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया, जिसमें दोनों को चोटें आई है. किसी ने एक्सिडेंट की सूचना पुलिस को दी और दोनों को एक अस्पताल में भर्ती कराया.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक्ट्रेस और उनके दोस्त के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए आईपीसी की धारा और नेशनल डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट (एनडीएमए) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करके वे घर से कैसे निकले. उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.