Accident In Purniya : नशे में धूत चालक ने मचाई तबाही, तेज रफ्तार पिकअप वैन ने 12 लोगों को कुचला; 5 लोगों की मौत

Accident In Purniya : नशे में धूत चालक ने मचाई तबाही, तेज रफ्तार पिकअप वैन ने 12 लोगों को कुचला; 5 लोगों की मौत

PURNIYA : बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों में लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्णिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां तेज गति और नशे के मिश्रण ने तबाही मचाई है। पूर्णिया जिले में एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क के किनारे खड़े लगभग 12 व्यक्तियों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में 5 लोगों की जान चली गई है। 


जानकारी के अनुसार, धमदाहा थाना क्षेत्र के ढोकवा गांव में इस घटना से हड़कंप मच गया। यह हादसा पिकअप चालक के नशे में होने के कारण हुआ। पीड़ितों के अनुसार, तरौनी की दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अचानक ढकवा गांव के पंचायत भवन के निकट सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए निकल गई।लोगों ने बताया कि वाहन की गति इतनी अधिक थी कि ग्रामीण उसे रोकने का साहस नहीं जुटा सके। जो भी व्यक्ति वैन के सामने आया, उसे रौंदते हुए चालक वहां से भाग निकला। 


इस मामले में अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक ने कहा कि घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अन्यत्र भेज दिया गया है। घटना के बाद परिवार और गांव के निवासियों ने सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में भर्ती कराया, जहां से उन्हें राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पूर्णिया भेजा गया। सभी घायल ढोकवा गांव के निवासी हैं।


घायलों में शालू कुमारी, राजेश मुनि, अभिनंदन मुनि, पूनम देवी, निक्की देवी, ट्विंकल कुमारी, सुंदरम कुमार आदि शामिल हैं। यह भी बताया गया है कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जिनमें ढोकवा गांव के भगवान ठाकुर का 50 वर्षीय पुत्र ज्योतिष ठाकुर और रमेश मुनि की 45 वर्षीय पत्नी संयुक्ता देवी शामिल हैं।