BIHAR CRIME : घर में सोए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने सीने में गोली दाग उतारा मौत के घाट PARGATI YATRA : प्रगति यात्रा के दौरान CM नीतीश कुमार का भारी विरोध, इस जगह ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के लगाए नारे 'खान सर' के खेल पर BJP का बड़ा खुलासा...पटना में BPSC 70वीं PT परीक्षा रद्द कराने को कर रहे आंदोलन, दिल्ली में मेंस की तैयारी के लिए धड़ाधड़ 'एडमिशन' लेकर कमा रहे पैसा NIA Raid in Bihar : आरा और भागलपुर में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, इलाके में मचा हडकंप Bihar School News : शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, DEO से छिना गया अधिकार; अब यह एजेंसी करेगी काम Bride In Beauty parlour : 'सजती-संवरती दुल्हन के साथ अचानक हुई बड़ी घटना ...', शादी से कुछ घंटे पहले ब्यूटी पार्लर में गई थी युवती; जानिए क्या है पूरी खबर INDIAN RAILWAY : 'ब्लैक कोट, गले में आईकार्ड, हाथ में पेन-डायरी...', रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रही TTE गिरफ्तार Bihar Land Survey : खानदानी जमीन का बनेगा नया खतियान, जानिए किन कागजातों की होगी जरूरत BIHAR CRIME : राजधानी में बेख़ौफ़ अपराधियों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम, एक युवक को मारी गोली; इलाके में हडकंप Road Accident in bihar : प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गए 3 लोगों को ट्रक ने कुचला, इलाके में मचा हडकंप
02-Aug-2020 10:34 AM
Desk : दोस्ती एक बेहद खुबसूरत रिश्ता है. कहा जाता है कि किताबें इन्सान की सबसे अच्छी दोस्त होती है, पर एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी की तरह होता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक दोस्त की जगह कोई नहीं ले सकता है।
जब हम पहली बार स्कूल या कॉलेज जाते हैं तो हमें पता भी नहीं होता की वहां जिन लोगों से हम मिल रहे है उन में से कुछ हमारे जीवन भर के साथी हो जायेंगे। समय के साथ हमारी दोस्ती और भी गहरी होती चली जाती है। जीवन के उतार -चढ़ावमें परिस्थिति चाहे जैसी भी हो सच्चे दोस्त हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते। पर आज इस 'फेसबुक फ्रेंड' के दौर में सच्चे दोस्तों की परख होना बेहद जरुरी है।
सच्चाई और ईमानदारी - दोस्ती का रिश्ता सच्चाई और ईमानदारी पर टिकी होती है। जीवन में ऐसे दोस्त होने चाहिए जो आईने और परछाईके सामान हों,आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है। दोस्त वो होता है जो हमारी घामोशी और झूठी हसींको भी पढ़ ले।
दोस्ती भरोसे की नीव पर टीकी होती है-हम अपने दोस्तों पर आंख मूंद कर विश्वास करते है।समय के साथ ये विश्वास और भी गहरा होताचला जाता है। उससे अपने मन की सारी बातें शेयर करते हैं जो किसी और को पता भी नहीं होता, हमेंइस बात का यकीन रहता है की वो हमारी बातों को समझेगा।हमें उसके सामने बनावटी बातें नहीं करनी पड़ती।
समानता - दोस्तों के बीच में एक समानता का भाव रहता है।इसमें दो दोस्त बराबर होते है, न कोई छोटा न कोई बडा।कोई भेदभाव नहीं होता ।दोस्ती दो अलग-अलग परिवेश से आये लोगो में भी हो सकती है। दोस्ती के रिश्ते में दोनों को बराबरी का हक़ है।
भावनात्मक जुड़ाव - जब कोई जन्म लेता है तो उसके जन्म लेते ही उसे एक परिवार और बहुत सरे रिश्ते मिल जाते हैं,पर दोस्तों का चुनाव इंसान खुद करता है। वह उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ जाता है।इस लगाव के कारण हमे उनकीसारी अच्छी- बुरी आदतें अच्छी लगने लगती है। हम उनके व्यक्तित्वा को बदलना नहीं चाहते।
दूरी का एहसास न होना- दोस्ती की एक खास बात यह भी होती है की इसमें हमें दूरी का एहसास नहीं होता। हमारा दोस्त चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यूं न हो,हमें जब भी उसकी जरुरत पड़ेगी वो हमारे साथ होगा। भले हमें उससे मिले हुए कई साल हो गए हों पर जब भी हमारी मुलाकात होगी सब कुछ पहले जैसा ही होगा।
जीवन में एक भी सच्चा दोस्त मिल जाये तो वो लाख दिखावटी दोस्तों सेअच्छे है। अगर आप के पास ऐसा कोई दोस्त है तो फिर एक दोस्त ही काफी है।