ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

अच्छे दोस्त में होते हैं ये गुण, फ्रेंडशिप डे पर करें इनकी पहचान

1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Aug 2020 10:34:31 AM IST

अच्छे दोस्त में होते हैं ये गुण, फ्रेंडशिप डे पर करें इनकी  पहचान

- फ़ोटो

Desk : दोस्ती एक बेहद खुबसूरत रिश्ता है. कहा जाता है कि  किताबें इन्सान की सबसे अच्छी दोस्त होती है, पर एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी की तरह होता है। किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक दोस्त की जगह कोई नहीं ले सकता है। 

जब हम पहली बार स्कूल या कॉलेज जाते हैं तो हमें पता भी नहीं होता की वहां जिन लोगों से हम मिल रहे है उन में से कुछ हमारे जीवन भर के साथी हो जायेंगे। समय के साथ हमारी दोस्ती और भी गहरी होती चली जाती है। जीवन के उतार -चढ़ावमें परिस्थिति चाहे जैसी भी हो सच्चे दोस्त हमारा साथ कभी नहीं छोड़ते। पर आज इस 'फेसबुक फ्रेंड' के दौर में सच्चे दोस्तों की परख होना बेहद जरुरी है। 

सच्चाई और ईमानदारी - दोस्ती का रिश्ता सच्चाई और ईमानदारी पर टिकी होती है। जीवन में ऐसे दोस्त होने चाहिए जो आईने और परछाईके सामान हों,आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती है। दोस्त वो होता है जो हमारी घामोशी और झूठी हसींको भी पढ़ ले।

दोस्ती भरोसे की नीव पर टीकी होती है-हम अपने दोस्तों पर आंख मूंद कर विश्वास करते है।समय के साथ ये विश्वास और भी गहरा होताचला जाता है। उससे अपने मन की सारी बातें शेयर करते हैं जो किसी और को पता भी नहीं होता, हमेंइस बात का यकीन रहता है की वो हमारी बातों को समझेगा।हमें उसके सामने बनावटी बातें नहीं करनी पड़ती। 


समानता - दोस्तों के बीच में एक समानता का भाव रहता है।इसमें दो दोस्त बराबर होते है, न कोई छोटा न कोई बडा।कोई भेदभाव नहीं होता ।दोस्ती दो अलग-अलग परिवेश से आये लोगो में भी हो सकती है। दोस्ती के रिश्ते में दोनों को बराबरी का हक़ है।

भावनात्मक जुड़ाव - जब कोई जन्म लेता है तो उसके जन्म लेते ही उसे एक परिवार और बहुत सरे रिश्ते मिल जाते हैं,पर दोस्तों का चुनाव इंसान खुद करता है। वह उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ जाता है।इस लगाव के कारण हमे उनकीसारी अच्छी- बुरी आदतें अच्छी लगने लगती है। हम उनके व्यक्तित्वा को बदलना नहीं चाहते। 

दूरी का एहसास  होना- दोस्ती की एक खास बात यह भी होती है की इसमें हमें दूरी का एहसास नहीं होता। हमारा दोस्त चाहे दुनिया के किसी भी कोने में क्यूं न हो,हमें जब भी उसकी जरुरत पड़ेगी वो हमारे साथ होगा। भले हमें उससे मिले हुए कई साल हो गए हों पर जब भी हमारी मुलाकात होगी सब कुछ पहले जैसा ही होगा।


जीवन में एक भी सच्चा दोस्त मिल जाये तो वो लाख दिखावटी दोस्तों सेअच्छे है। अगर आप के पास ऐसा कोई दोस्त है तो फिर एक दोस्त ही काफी है।