एसी-डीसी बिल जमा नहीं होने का मामला विधानसभा में उठा, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद बोले.. प्रक्रिया जारी है

एसी-डीसी बिल जमा नहीं होने का मामला विधानसभा में उठा, डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद बोले.. प्रक्रिया जारी है

PATNA : बिहार विधान सभा में आज एसी-डीसी के बकाया बिल जमा नहीं होने का मामला प्रश्नोत्तर काल के दौरान उठा. विधान सभा में आरजेडी विधायक ललित यादव ने इस संबंध में सरकार से जवाब मांगा था. सरकार की तरफ से यह कहा गया कि एसी-डीसी बिल को लेकर सरकार लगातार मॉनीटरिंग कर रही है.

विधानसभा में ललित यादव ने इस मामले को उठाते हुए सरकार से पूछा कि 18 महीने गुजर जाने के बावजूद अब तक  कई विभागों से जुड़े बिल जमा नहीं हो पाए हैं. ऐसे में क्या यह माना जाए कि सरकार के पास एसी-डीसी बिल को लेकर कोई हिसाब-किताब नहीं है. 

जवाब में सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम तक वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि एसी डीसी बिल जमा कराए जाने को लेकर सरकार नियमित तरीके से मॉनिटरिंग करती है और बकाया बिल जल्द ही जमा करा लिया जाएगा इस संबंध में प्रक्रिया जारी है.