1st Bihar Published by: Ramesh Rai Updated Wed, 04 Dec 2019 02:16:20 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR : छात्रसंघ चुनाव में जीत हासिल करने के बाद समस्तीपुर में ABVP के समर्थक कानून की धज्जियां उड़ाते दिखें. स्टूडेंट यूनियन इलेक्शन में धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र अपनी मर्यादा भूल बैठे. विजय जुलुस में अभाविप समर्थक डीजे पर अश्लील भोजपुरी गाने बजाकर ठुमके लगा रहे हैं. विजय जुलुस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक समर्थक हाथ में पिस्टल लहराते हुए फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है.
सोशल मीडिया पर बने समस्तीपुर टॉउन पेज से यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है कि शहर के बीएड कालेज रोड ABVP का विजय जुलुस गुजर रहा है. इस वीडियो में साफ़ तौर पर सुना जा रहा है कि डीजे पर अश्लील गाने बजाये जा रहे हैं. वायरल वीडियो में एक अभाविप समर्थक हाथ में पिस्टल लेकर हवाई फायरिंग करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि पिस्टल फंस जाने के कारण गोली नहीं चल पा रही है. इस दौरान उसके साथी हाथ से पिस्टल छुड़ाने की कोशिश करते हैं.
फर्स्ट बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो समस्तीपुर का है. क्योंकि वीडियो में शहर का बीएड कालेज रोड दिखाई दे रहा है. अभाविप समर्थकों का शरारती हरकत वाला यह वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच करने की बात कही है. पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो में आरोपियों की पहचान कर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.