ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, कार्बाइन के साथ बाईक सवार गिरफ्तार Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता का अपहरण, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घर से उठाया दिल्ली सड़क हादसे में इमामगंज के 4 लोगों की मौत पर रितु प्रिया चौधरी ने जताया दुख, परिजनों से की मुलाकात, बोलीं..घटना का मुख्य कारण पलायन Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना Tej Pratap Yadav Controversy: तेजप्रताप के समर्थन में उतरे पप्पू यादव, बताया धन्यवाद का पात्र; लालू से की यह अपील

अभूतपूर्व नजारा: विधानसभा में BJP विधायक पूछ रहे थे हमारे अध्यक्ष कहां हैं? विपक्ष वेल में तो JDU मेज थपथपाने में लगा था

1st Bihar Published by: Updated Tue, 15 Mar 2022 05:25:55 PM IST

अभूतपूर्व नजारा: विधानसभा में BJP विधायक पूछ रहे थे हमारे अध्यक्ष कहां हैं? विपक्ष वेल में तो JDU मेज थपथपाने में लगा था

- फ़ोटो

PATNA: बिहार विधानसभा में सोमवार के काले दिन के बाद मंगलवार को अभूतपूर्व नजारा दिखा। भरे सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आपा खोने से आहत विधानसभा अध्यक्ष सदन में ही नहीं आये। विपक्ष हंगामा करने में लगा था। हद तो तब हुई जब बीजेपी के विधायक सदन में खड़े होकर पूछने लगे कि हमारे अध्यक्ष कहां हैं? इस बीच सरकार ने ताबड़तोड़ काम निकलवाया और जेडीयू विधायक खुश होकर मेज थपथपाते रहे। 


ये अभूतपूर्व नजारा है

बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश कुमार ने भरे सदन में अध्यक्ष को ही औकात बता दी थी. इसके बाद आहत मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष सदन में ही नहीं आये। उनकी गैरहाजिरी में पीठासीन सदस्य प्रेम कुमार ने सदन की कार्यवाही शुरू करायी। सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। वे कह रहे थे कि नीतीश कुमार ने संसदीय मर्यादा और आचरण को रौंद दिया है। लिहाजा वे सदन में माफी मांगे और उनके खिलाफ कार्रवाई हो। 


सदन में जेडीयू की हैरान कर देने वाली सफाई

हंगामे के बीच ही जेडीयू के विजय कुमार चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर सफाई देने के लिए उठ खड़े हुए। विजय चौधरी का बयान हैरान कर देने वाला था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो हाथ जोड़ कर विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह कर रहे थे कि संवैधानिक व्यवस्था का पालन किया जाये. विजय चौधरी संसदीय कार्य मंत्री हैं. नीतीश कुमार के सदन में जिस तेवर का वीडियो पूरे देश में वायरल है वे उसे ही झुठलाने में लगे थे. ऐसे में सदन में फिर से हंगामा खडा हो गया. भारी हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी. दिन के दो बजे भी कार्यवाही शुरू हुई तो सरकार ने ग्रामीण कार्य विभाग के बजट पर चर्चा का प्रस्ताव पेश कर दिया. विपक्षी विधायक वेल में आये तो कार्यवाही 4 बजकर 50 मिनट तक स्थगित कर दी गयी।


बीजेपी विधायकों ने पूछा-अध्यक्ष कहां हैं

सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग का बजट पारित करने के लिए विधानसभा की कार्यवाही फिर से 4 बजकर 50 मिनट पर शुरू की गयी. फिर से आसन पर पीठासीन सदस्य प्रेम कुमार आये. विपक्षी विधायक वेल में आ गये. लेकिन सबसे दिलचस्प नजारा तब दिखा जब बीजेपी के कई विधायक वेल में आ गये. वे आसन पर बैठे प्रेम कुमार से पूछने लगे के विधानसभा अध्यक्ष कहां हैं. सदन में भारी अफरातफरी का माहौल था औऱ सरकार के मंत्री श्रवण कुमार अपने ग्रामीण कार्य विभाग का बजट पास कराने में लगे थे. सदन में हंगामे के बीच बीजेपी के विधायक पूछ रहे थे कि अध्यक्ष कहां है और जेडीयू के विधायक मेज थपथपा रहे थे. मैसेज ये निकल कर आ रहा था कि अध्यक्ष के नहीं आने पर वे खुशी मना रहे हों. 


हंगामे के बीच ही मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीण कार्य विभाग के बजट पर भाषण पढ़ा. उन्होंने केंद्र सरकार की तारीफों के पुल बांधे. कहा कि केंद्र सरकार सबसे ज्यादा मदद बिहार को दे रही है. ये डबल इंजन की सरकार है. इसी बीच विपक्षी विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया. सरकार ने ग्रामीण विकास विभाग का बजट पारित करा लिया.