PATNA : जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले प्याज की माला दिखाते हैं और महंगाई की बात करते हैं. इतने वर्षों तक राजद केंद्र की सरकार में कांग्रेस के साथ रहा लेकिन उस वक्त महंगाई के मुद्दे पर इनकी जुबान से कुछ नहीं निकलता था. वह बात अलग है कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव जी उस वक्त धन और संपत्ति बनाने में लगे हुए थे.
अभिषेत झा ने कहा कि जब भी प्रदेश पर आर्थिक संकट आता है तो हमारी सरकार ही सब्सिडी देकर लोगों की मदद करती है.तेजस्वी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी की प्याज की माला में प्याज की संख्या कम थी. बिहार के युवा इन से पूछना चाहते हैं की इनके घर में धन-संपत्ति की क्या दिक्कत है?इतनी कम संख्या में यह प्याज लेके क्यों निकल रहे हैं?
खैर प्याज काटने से जो नकली आंसू निकलते हैं वह तेजस्वी यादव जी को बहाने की जरूरत नहीं है. जनता सब समझती है और इनके झांसे में नहीं आने वाली है.तेजस्वी यादव को चुनाव प्रचार पर प्याज ले जाना ही चाहिए, क्योंकि प्रचार लंबा हो जाता है और यही प्याज उनके भुजा और सत्तू खाने के काम में आएगा.