अभिषेक बनर्जी के करीबी के यहां CBI की छापेमारी, TMC नेता विनय मिश्रा रडार पर

अभिषेक बनर्जी के करीबी के यहां CBI की छापेमारी, TMC नेता विनय मिश्रा रडार पर

DESK : पश्चिम बंगाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. तृणमूल कांग्रेस के नेता और अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के ठिकानों पर सीबीआई ने एक साथ छापेमारी की है. विनय मिश्रा ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खासमखास हैं. सीबीआई की यह कार्यवाई मवेशी तस्करी घोटाले से जुड़ी हुई है.

विनय मिश्रा तृणमूल कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी है. आज सुबह सवेरे सीबीआई की कई टीमों ने उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है. सीबीआई की तरफ से लगातार विनय मिश्रा को नोटिस दिया गया था लेकिन वह सीबीआई का नोटिस नजरअंदाज करते हुए उसके सामने हाजिर नहीं हो रहे थे. आज उनके ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है. बताया जा रहा है कि विनय मिश्रा के दो ठिकानों पर मवेशी घोटाले और एक पर कोयला चोरी मामले में रेड डाली गई है.

सीबीआई की टीम ने कोयला तस्करी कांड में दो कारोबारियों अमित सिंह और नीरज सिंह के घरों पर छापेमारी की, लेकिन वह दोनों घर पर नहीं मिले. पश्चिम बंगाल में सीबीआई की इस कार्यवाई को तृणमूल कांग्रेस से चुनाव के पहले दबाव की राजनीति बता रही है, जबकि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि बंगाल के एक पावर ब्रोकर विनय मिश्रा के यहां सीबीआई के छापे के बाद बंगाल के उच्च अधिकारियों की आपातकालीन बैठक और मुख्यमंत्री के भाइयों के यहां हलचल बढ़ गई है यह प्रदेश में चर्चा का विषय है.