PATNA : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गया में चुनावी जनसभा को संबोधित कर भले ही प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी हो लेकिन जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक वर्चुअल रैली के जरिए ही जनता को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2 दिनों में 35 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार इसकी शुरुआत सोमवार यानी 12 अक्टूबर से करने वाले हैं. 12 अक्टूबर को नीतीश कुमार 6 जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहेगा.