अभी भी जिंदा दाऊद का सबसे बड़ा दुशमन ! छोटा राजन की नई तस्वीर आई सामने

अभी भी जिंदा दाऊद का सबसे बड़ा दुशमन ! छोटा राजन की नई तस्वीर आई सामने

DESK : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का जानी दुश्मन छोटा राजन की ताजा तस्वीर सामने आई है। उसकी यह तस्वीर 9 साल बाद सामने आई है। छोटा राजन को ख़ुफ़िया  एजेंसियों ने विदेश में पकड़ा था और बाद में उसे भारत लाया गया था। इसके बाद अब उसकी यह पहली तस्वीर सामने आई है। यह 2015 के बाद छोटा राजन की पहली तस्वीर है। 


दरअसल, पिछले दिनों यह खबर आई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की कोरोना से मौत हो गई। छोटा राजन की जो दो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें एक तस्वीर दिल्ली के AIIMS की है जबकि दूसरी तस्वीर एम्बुलेंस वैन की है। ऐसे में अब तस्वीर सामने आई है वह कब का हैं इसकी जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है। 


वहीं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल छोटा राजन दिल्ली के तिहाड़ में जेल नम्बर-2 में बंद है जो बेहद हाई सिक्योरिटी वाली जेल है। जेल नम्बर-2 में ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी बंद हैं। ऐसे में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की सबसे ताजा तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर के बाद अब सियासी हलचल तेज है। 


जानकारी हो कि, छोटा राजन को 25 अक्टूबर, 2015 को इंडोनेशिया के बाली शहर से गिरफ्तार किया गया थ। दरअसल अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को महज एक फोन कॉल ने सलाखों के पीछे भिजवाया था। हमेशा वीओआईपी नंबर  के जरिए कॉल करने वाले राजन ने 24 अक्टूबर, 2015 को व्हाट्सएप के जरिए अपने एक शुभचिंतक को फोन किया था। इस कॉल को सुरक्षा एजेंसियों ने टेप कर लिया था।


उधर, छोटा राजन को भारत लाने में सीबीआई, इंटेलिजेंस यूनिट और मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा हाथ था. छोटा राजन को 6 नवंबर, 2015 की सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष विमान से बाली से दिल्ली के पालम एयरपोर्ट लाया गया. राजन ने प्लेन से उतरते ही सबसे पहले भारतीय धरती को चूमा था।