ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला

अब व्हाट्सएप के जरिए नहीं मंजूर होगी टीचरों की छुट्टी, के के पाठक ने जारी किया फरमान

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 14 Dec 2023 08:09:19 AM IST

अब व्हाट्सएप के जरिए नहीं मंजूर होगी टीचरों की छुट्टी, के के पाठक ने जारी किया फरमान

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में जबसे शिक्षा विभाग की कमान के के पाठक संभाली है तबसे वो लगातार कोई न कोई ऐसा निर्णय लेते रहते हैं जिसका कुछ लोग समर्थन भी करते हैं तो कुछ लोग विरोध में भी उतर जाते हैं। ऐसे में अब एक नया फरमान टीचरों की छुट्टी को लेकर जारी किया गया है। जिसके बाद टीचर का टेंशन बढ़ना तय माना गया है।


दरअसल, शिक्षा विभाग ने यह साफ किया है कि वाट्सएप पर छुट्टी के आवेदन देकर शिक्षक चले जाते हैं। यह स्वीकार्य नहीं होगा। शिक्षकों को अपनी छुट्टी का आवेदन भौतिक रूप से स्कूल में पहुंचाना होगा। ताकि, निरीक्षण करने जाने वाले पदाधिकारी यह देख सकें कि आवेदन किस तारीख को दिया गया है। किस तिथि को वह स्वीकृत किया गया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसको लेकर सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। 


के के पाठक के तरफ से जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वह जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सूचित करें कि किसी भी शिक्षक, कर्मी और पदाधिकारी का आवेदन वाट्सएप पर नहीं लिया करें।


केके पाठक ने अपने पत्र में कहा है कि एक जुलाई से स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है, इसके बेहतर परिणाम आए हैं। शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ी है और समय से स्कूल खुल रहे हैं। 40 हजार स्कूल का प्रतिदिन निरीक्षण हो रहा है। लेकिन, इस दौरान यह बात सामने आई है कि वाट्सएप पर आवेदन देकर शिक्षक छुट्टी पर चले जाते हैं। अब यह मान्य नहीं होगा।


उधर, केके पाठक ने यह भी कहा है कि स्कूलों का निरीक्षण प्रायः दिन में एक बार होता है। कतिपय अनुशासनहीन शिक्षकों के बारे में यह पता चला है कि वह निरीक्षण होने के बाद समय से पहले दो या तीन बजे के बीच स्कूल से नदारद हो जाते हैं। ऐसे कुछ मामले हमारे पदाधिकारियों ने पकड़े भी हैं। इसलिए अब स्कूलों का निरीक्षण दो पालियों में किया जाएगा। 


पहली पाली में सुबह नौ से 12 बजे तथा दूसरी पाली में दो बजे से पांच बजे के बीच निरीक्षण होगा। इसके लिए स्कूलों को तीन श्रेणियों में बांटे जाएंगे। पहली पाली, दूसरी पाली तथा दोनों पालियों में होने वाले निरीक्षण के लिए स्कूलों की श्रेणियां बनाई जाएगी। शिक्षकों के बीच यह संदेश जाना चाहिए कि उनके स्कूल का निरीक्षण किसी भी समय तथा दिन में दो बार भी होंगे। स्कूलों के निरीक्षण के लिए रोस्टर अब मासिक नहीं, बल्कि साप्ताहिक होगा।