ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में पूर्व मुखिया पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में पटना रेफर पूर्वी चंपारण के 11 अंचलाधिकारियों का वेतन रोका गया, कार्य में लापरवाही का आरोप बेतिया में हथियार लहराते दो युवकों का VIDEO VIRAL, पुलिस ने एक को पकड़ा, पूछताछ जारी RLJP ने CM नीतीश से की मांग, 70वीं BPSC परीक्षा रद्द कर री-एग्जाम की मांग पर विचार करें मुख्यमंत्री: श्रवण अग्रवाल BPSC द्वारा चयनित 36947 प्रधान शिक्षकों को किया जाएगा जिला आवंटन, शिक्षा विभाग ने 3 जिलों का मांगा विकल्प बोलेरो और बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवकों की मौत, तीनों की पहचान करने में जुटी पुलिस पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर 4 जनवरी को BPSC का री एग्जाम, जिला प्रशासन और आयोग ने तैयारी की पूरी BIHAR CRIME : भूमि विवाद में एक की मौत, संदिग्ध स्थिति में शव हुआ बरामद; परिजनों में मातम का माहौल CBSE School: बैकफूट पर आए DEO, प्राइवेट स्कूल में उर्दू पढ़ाने का आदेश लिया वापस बीवी से झगड़ा के बाद पति ने बाइक सहित कुएं में लगा दी छलांग, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, क्या है पूरा मामला जानिये?

अब राम मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, सुरक्षा को लेकर बनाए गए कई जरूरी नियम- कानून

अब राम मंदिर परिसर में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, सुरक्षा को लेकर बनाए गए कई जरूरी नियम- कानून

26-May-2024 09:41 AM

Reported By:

PATNA : यदि आप भी अयोध्या का राम मंदिर घूमने जा रहे हैं या इसकी कोई योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके के लिए काफी अहम और काम की है। दरअसल, अब राम मंदिर में मोबाइल लेकर जाने पर रोक लगा दी गयी है। मंदिर निर्माण समिति में इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। यह निर्णय अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा के बाद लिया गया है।


दरअसल, अब आप अयोध्या के राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। मंदिर निर्माण समिति ने फैसला लिया है कि 25 मई से राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर कड़ी पाबंदी होगी। नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें राम मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की गई। मंदिर निर्माण समिति ने मंदिर निर्माण पूरा करने और परकोटा निर्माण की डेडलाइन भी तय कर दी है। 


मंदिर निर्माण समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए क्लॉकरूम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए ही मोबाइल बैन करने का फैसला लिया गया है और यात्रियों को इसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर के बाहर ही मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान रखने की सुविधा उपलब्ध होगी। अब तीर्थ यात्रियों को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि मंदिर के चारों ओर 14 फीट ऊंचा परकोटा लगाया जा रहा है। 


वहीं, इसको लेकर चंपत राय ने बताया कि परकोटे के अंदर राम मंदिर के अलावा छह और मंदिर होंगे। इसमें भगवान शिव और हनुमान जी का मंदिर भी होगा। मंदिर परिसर में एक साथ 25 हजार लोग पहुंच सकेंगे। बता दें कि राम मंदिर का निर्माण नागरा शैली में 2.7 एकड़ भूमि में किया गया है। इसकी ऊंचाई 161 फीट है। इस मंदिर में कुल 392 पिलर हैं और 44 दरवाजे हैं। इस मंदिर में पांच हॉल हैं, जिनका नाम नृत्य मंडपम, रंग मंडप, शोभा मंडप, प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप रखा गया है। 


उधर, राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी ने बताया कि निर्माण कार्य की समीक्षा के बाद तय किया गया है कि दिसंबर, 2024 तक मंदिर निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर के चारों ओर परकोटा का निर्माण भी मार्च, 2024 तक पूरा हो जाएगा। इस परकोटे के अंदर ही राम मंदिर समेत अन्य देवी- देवताओं के मंदिर भी आएंगे। 

Editor : Tejpratap