PMC बैंक से जुड़ी राहत वाली खबर, एकाउंट से अब 60 हजार निकाल पाएंगे

PMC बैंक से जुड़ी राहत वाली खबर, एकाउंट से अब 60 हजार निकाल पाएंगे

DELHI : पीएमसी बैंक के ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर है. पीएमसी बैंक के अकाउंट से अब खाताधारक 60 हजार रुपये तक निकाल सकेंगे।  हालांकि खाताधारकों को इसके लिए परिवार या फिर मेडिकल इमरजेंसी की जानकारी देनी होगी। बता दें कि पहले 40 हजार रुपये से ज्यादा निकासी पर रोक थी।


आरबीआई ने पीएमसी बैंक अकाउंट से निकासी को लेकर जो नई गाइडलाइन जारी की है उसके मुताबिक अब 60 हजार रुपए तक की रकम विशेष परिस्थितियों में ग्राहक निकाल पाएगा। परिवार में किसी की शादी, सीनियर सिटीजन के ऊपर खर्च और शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं के लिए अब पीएमसी बैंक के खाता धारक 50 हजार से ऊपर की निकासी कर सकेंगे लेकिन इसके लिए आरबीआई की तरफ से अप्रूवल का इंतजार करना होगा।


आपको बता दें कि पीएमसी बैंक की वित्तीय हालत खस्ता होने के बाद खाताधारकों के निकासी पर लिमिट लगा दी गई है। पीएमसी बैंक में अपनी गाढ़ी कमाई जमा करने वाले ग्राहक परेशान है और पीएमसी बैंक से जुड़े कई लोगों की जान भी जा चुकी है।