ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा Bihar Crime News: हैलो.. गोपालगंज एसपी, मुख्यमंत्री का OSD बोल रहा हूं... साइबर ठगों ने SP को ऐसे दिया झांसा Bihar Crime News: बिहार में किसान की गला रेतकर हत्या, पत्नी और दामाद पर लगा आरोप Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला बवाल मचाने वाले 'कुत्ता प्रेमियों' पर भड़के Ram Gopal Varma, पूछा ऐसा सवाल कि हुई सबकी बोलती बंद India International Image: रूस या अमेरिका नहीं बल्कि इस देश के लोगों को है भारत से सबसे ज्यादा प्यार, रिसर्च में हुआ खुलासा.. Patna News: पटना में पार्षदों ने जेडीयू कार्यालय को घेरा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश को चेताया Patna News: पटना में पार्षदों ने जेडीयू कार्यालय को घेरा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश को चेताया Bihar News: बिहार में राशन चोरी पर लगाम लगाने की तैयारी, नीतीश सरकार ने बनाया यह विशेष प्लान

अब नहीं चलेगा बहाना : DGP आर एस भट्टी ने आईजी, DIG और SP को दिया बड़ा आदेश, करना होगा ये काम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 04 Feb 2023 09:59:28 AM IST

अब नहीं चलेगा बहाना : DGP आर एस भट्टी ने आईजी, DIG और SP को दिया बड़ा आदेश, करना होगा ये काम

- फ़ोटो

PATNA : पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बताया जाता है। लेकिन आए दिन यह सुनने को मिलता है कि पुलिस और जनता के बीच अब पहले वाली स्थिति नहीं रही। अक्सर लोगों को यह शिकायतें रहती है कि, उनकी शिकायत सुनने के लिए कोई बड़े अधिकारी तैयार नहीं होते हैं जिसके कारण समस्या का सही समाधान नहीं हो पाता है। इस बीच अब इस स्थिति को बदलने के लिए राज्य के नए डीजीपी आर एस भट्टी ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि अब राज्य में हर दिन आईजी, डीआईजी और एसपी दो घंटे का समय आम लोगों की समस्या को सुनने के लिए देना होगा। उनकी समस्याओं का निपटारा कैसे होगा उसका समाधान निकालेंगे।


दरअसल, पुलिस मुख्यालय के तरफ से एक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में यह कहा गया है कि हर कार्य दिवस मतलब छुट्टी वाले दिनों को छोड़कर सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक पुलिस के अधिकारी यानी आईजी डीआईजी और एसपी उनके ऑफिस में आने वाले लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका निवारण करेंगे। इस दौरान उन्हें अपने दफ्तर में आए हुए हर एक लोगों से मिलना होगा और उनकी समस्याओं को सुनना होगा।


मालूम हो कि, राज्य के अंदर आए दिन जब समस्या सुनने को मिलती है कि पुलिस धन से समस्याओं का निपटारा नहीं कर पा रही है। लोगों को यह कहते सुना जाता है कि पुलिस फ्रेंडली ना कर सिर्फ कुछ लोगों के लिए रह गई है। जिसके बाद अब राज्य के नए डीजीपी आर एस भट्टी ने इन समस्याओं के समाधान को लेकर या फैसला किया है।


राज्य के नए डीजीपी और इस बेटी को हर दिन या देखने को मिल रहा था कि राज्य के लोग बड़ी संख्या में अपनी शिकायतों को लेकर पटना स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच रहे हैं। इसके बाद पुलिस मुख्यालय के तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में कहा गया है कि जिस तरह से पुलिस मुख्यालय के अंदर पब्लिक की बातों और उनकी समस्याओं को सुना और समझा जाता है उसी तरह से रेंज और जिला के पुलिस अधिकारियों को पब्लिक की समस्याओं को सुनना होगा।


वहीं, पुलिस मुख्यालय में जबरदस्त था वहां आने वाले लोगों की शिकायतों को सुनने के लिए बनी हुई है वह आगे भी जारी रहेगी। लेकिन अब सिर्फ अधिक परेशानियों को लेकर लोग पुलिस मुख्यालय पहुंचे इस बात का ध्यान पुलिस के अधिकारियों को भी रखना होगा।