ब्रेकिंग न्यूज़

Martyr Rambabu Prasad: सीमा पर बिहार का एक और लाल शहीद, 3 महीने पहले ही हुई थी शादी, आज सिवान में अंतिम संस्कार Bihar crime: बेगूसराय में मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत Nitish Kumar security protocol : नीतीश कुमार की बढ़ी सुरक्षा, अब बिना अनुमति माला पहनाना भी मना Bihar News: पटना के बिहटा में सड़क हादसे के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगाई आग, पुलिस पर पथराव Air Marshal Awadhesh Kumar Bharti: "एक बिहारी पूरे पाकिस्तान पर भारी", कौन हैं पाक को बुरी तरह धूल चटाने वाले अवधेश कुमार भारती? Aditya Vats Bihar Success Story: आईआईटी बीएचयू से पढ़ाई के बाद बिहार के लाल आदित्य वत्स को अमेरिका की कंपनी से मिला 68 लाख का पैकेज Cyber Attacks On India: पिछले कुछ दिनों में भारत पर 15 लाख साइबर हमले, पाकिस्तान के अलावा इन देशों के हैकर्स शामिल Patna News: पथ निर्माण विभाग को सौंपी जाएगी पटना की 11 सड़कें, नेहरूपथ काटने पर भी लगी रोक Bihar Health Card: बिहार बना बच्चों का हेल्थ कार्ड बनाने में देश का दूसरा सबसे सफल राज्य, मिलेगा मुफ्त इलाज और दवा Bihar News: इस जिले के 60 राजस्व कर्मचारी हुए सस्पेंड, DM ने आखिर क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन?

अब नागालैंड में भी नीतीश को करना होगा चिराग का सामना, लोजपा(R) ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 05 Feb 2023 04:06:10 PM IST

अब नागालैंड में भी नीतीश को करना होगा चिराग का सामना, लोजपा(R) ने जारी की उम्मीदवारों  की पहली लिस्ट

- फ़ोटो

DESK : देश में इस महीने तीन राज्यों में विधानसभा का चुनाव होना है। इनमें से एक एक राज्य ऐसा भी है जिससे बिहार की राजनीति और यहां की राजनीतिक पार्टियों का  लगाव काफी अधिक रहता है। यह राज्य नागालैंड है और यहां इसी महीने 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है।  इस बीच अब यहां बिहार के जमुई सांसद और लोजपा (रामविलास ) के राष्टीय अस्य्श ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है। चिराग की पार्टी ने इसको लेकर अपने कैंडिडेट की पहली लिस्ट जारी कर दिया है। 


दरअसल, नागालैंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। रविवार को पार्टी की ओर से 19 प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। यहां चिराग पासवान की पार्टी "हेलीकॉप्टर" चुनाव चिन्ह के निशान पर चुनाव लड़ेगी।पार्टी ने कहा है कि, बाकी अन्य सीटों पर  जल्द ही कैंडिडेट की सूची जारी की जाएगी। 


वहीं, दूसरी तरफ जदयू के तरफ से भी नागालैंड में अब तक 8 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया गया है। यहां अबतक नागालैंड में बिहार मूल की पार्टियों में अब तक जदयू ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसे सफलता मिली है। इसने पिछली बार भी जेडीयू ने 2018 में 13 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लेकिन एक ही सीट जीतने में सफल नहीं रही। 2003 में जेडीयू ने दो सीटें और 5.8 प्रतिशत वोट जीते थे, लेकिन 2008 में पार्टी एक भी सीट जीतने में नाकाम रही। 2013 और 2018 में उसे एक सीट पर जीत मिली थी। इसके बाद अब जदयू को नागालैंड में कड़ी टक्कर देने के लिए चिराग पासवान ने कमर कस ली है। उन्होंने 19 उम्मीदवार उतारकर अपनी रणनीति भी साफ कर दी है।  


बताया जा रहा है कि, लोजपा की कोशिश नागालैंड में बड़े स्तर पर जीत हासिल करने की है। पार्टी बिहार के बाहर अपने सन्गठन विस्तार के लिए लम्बे समय से प्रयास  कर रही है। इसमें नागालैंड का चुनाव बेहद अहम होगा। अगर लोजपा को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करना है तो उसे बिहार के बाद अन्य राज्यों में अपनी मजबूत जमीन तैयार करनी होगी। 


आपको बताते चलें कि, नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए लोजपा (रामविलास) ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। एक दिन पहले ही जदयू के नागालैंड इकाई के कई नेता लोजपा में शामिल हुए थे। यहां तक कि इनमें एक ऐसे नेता भी थे जिन्हें जदयू ने उम्मीदवार बनाया था। लेकिन जदयू की ओर से नाम घोषित होने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी। अब वे चिराग पासवान के साथ आ गए हैं।