अब मोबाइल हो गया महंगा, सरकार के इस फैसले से बढ़ी कीमत

अब मोबाइल हो गया महंगा, सरकार के इस फैसले से बढ़ी कीमत

DESK : स्मार्टफोन यूर्जस के लिए ये थोड़ा झटका देने वाली खबर है। अब आपको अपने मनपसंद मोबाइल फोन खरीदने के लिए जेबें थोड़ी ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेंगी। सरकार के एक फैसले से अब मोबाइल की कीमत बढ़ने वाली है।


जीएसटी काउंसिल ने शनिवार को मोबाइल फोन पर लगने वाले जीएसटी को बढ़ाने का फैसला लिया है। काउंसिल के इस फैसले के मुताबिक अब मोबाइल फोन पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। पहले मोबाइल फोन्स पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बताया कि मोबाइल फोन और उसके कुछ पार्ट्स पर लगने वाले जीएसटी को 18 प्रतिशत कर दिया गया है।


मोबाइल फोन पर जीएसटी बढ़ाए जाने का सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा और मोबाइल के दाम बढ़ जाएंगे।  गौरतलब है कि मोबाइल फोन के कई पार्ट्स पर पहले से ही 18 प्रतिशत जीएसटी लग रहा था, हालांकि इंडस्ट्री की तरफ से लगातार मांग आ रही थी कि इसे 12 प्रतिशत किया जाए।