BIHAR: ट्रेन हादसे में पैर गंवाने वाले शिवम को मिला नया जीवन, समाजसेवी अजय सिंह ने दिलाया कृत्रिम पैर और नौकरी हजारीबाग डाक मंडल बना देश का नंबर 1, डाक जीवन बीमा में एक दिन में 5 करोड़ से अधिक प्रीमियम डिपॉजिट बेगूसराय में युवक की निर्मम हत्या: चाकू से गोदा, गोली मारी, प्रेम प्रसंग में मर्डर की आशंका डाईआर्च ग्रुप ने दिल्ली में खोला नया ऑफिस, Real Estate से लेकर FMCG सेक्टर तक का विस्तार Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी प्लस-2 विद्यालयों में नए बहाल 5728 प्रधानाध्यापकों की हुई पदस्थापन, लिस्ट..... Life Style: सावन में क्यों नहीं खानी चाहिए कढ़ी और साग? जानिए... सही कारण Bihar Elections: इस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह? सुपरस्टार के संकेत से सियासी हलचल तेज Sawan 2025: बिहार के 5 प्रमुख कांवर रुट, जहां मिलती है श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ Manrega Yojna Bihar: एक दर्जन से अधिक पंचायत सेवकों पर फर्जीवाड़े का आरोप, अब होगी कार्रवाई Cricket: टेस्ट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप 3 में इंग्लैंड के 2 बल्लेबाज शामिल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 12 Jun 2024 09:08:00 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के सभी स्कूलों में शिक्षक, हेडमास्टर और बच्चे अब बंक नहीं मार पाएंगे। सूबे के अंदर अब टीचर से लेकर बच्चों तक की मोबाइल एप के माध्यम से अटेंडेंस ली जाएगी। इस एप का नाम ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप रखा गया है। शिक्षक और हेडमास्टर आते और जाते समय उपस्थिति दर्ज करेंगे। सभी शिक्षक-हेडमास्टर तत्काल इसे शुरू करेंगे।
वहीं, दूसरे चरण में बच्चों की रोजाना की उपस्थिति भी इस एप से प्राप्त की जाएगी। बच्चों की उपस्थिति प्राप्त करने के लिए सभी सरकारी स्कूलों में टैबलेट कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाएगा। इस संबंध में विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ की ओर से मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।
इसके पहले शिक्षा विभाग द्वारा प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संबंधी आंकडे लिए जा रहे थे। इस व्यवस्था को बंद करते हुए शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति ई-शिक्षाकोष मोबाइल एप के माध्यम से लेने का फैसला लिया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत पहले चरण में तत्काल सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक मोबाइल एप के माध्यम से प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करेंगे।
बताया जा रहा है कि विद्यालय आते समय स्कूल इन और जाते समय स्कूल आउट का बटन क्लिक करेंगे। स्कूल इन बटन को क्लिक करते ही मोबाइल का कैमरा सेल्फ मोड में खुल जाएगा। उसके बाद कैप्चर बटन क्लिक किया जाएगा। उसके बाद उनका फोटो, तिथि, समय दिखाई देगा। फिर, कंफर्म बटन क्लिक करते ही उपस्थिति दर्ज हो जाएगी।
उधर, अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि गूगल प्ले स्टोर से ई-शिक्षाकोष एप को अपने एंड्रायड मोबाइल फोन में डाउनलोड करें। सभी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक अपने टीचर आईडी से ई-शिक्षाकोष एप पर लाग-इन करेंगे। जिन शिक्षकों के पास पूर्व के टीचर आइडी उपलब्ध नहीं हैं अथवा भूल गए हैं, वे अपने प्रधानाध्यापक से संपर्क कर पूर्व से जेनेरेटेट टीचर आइडी प्राप्त करें। टीचर आइडी उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाध्यापक स्कूल के लाग-इन आइडी से शिक्षक माड्यूल में जाकर संबंधित शिक्षक का टीचर आइडी उपलब्ध कराएंगे।