DESK : रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. जियो ने अपने ग्राहकों को एक और तोहफा दिया है. जियो ने वॉयस एंड वीडियो ओवर वाई-फाई सर्विस को लॉन्च करने की घोषणा की है. जियो की यह सर्विस भारत में हर जगह किसी भी वाई-फाई पर काम करेगी और 150 से ज्यादा स्मार्टफोन इस सेवा को सपोर्ट करेंगे.
जियो इस सर्विस को काफी महीनों से टेस्ट कर रहा था. जिसके बाद अब 16 जनवरी से इसे देशभर में लॉन्च कर दिया जाएगा.
जियो के इस सर्विस के तहत यूजर्स किसी भी वाई-फाई नेटवर्क की मदद से फ्री में कॉलिंग कर सकते हैं. यूजर्स इस सर्विस के जरिए वीडियो कॉल भी कर पाएंगे.
क्या होगा फायदा
यदि आपके फोन में एक्टिव इंटरनेट नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं. किसी भी वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग कर इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है.
ऐसे करें फोन में सेटिंग
अभी यह सुविधा 150 स्मार्टफोन में स्पोर्ट करेगा. इसे चेक करने के लिए आप अपने फोन के सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं. अगर मोबाइल के नेटवर्क सेटिंग में वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन दिख रहा है तो उसे इनेबल करके आप जियो के इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.