1st Bihar Published by: Updated Sat, 12 Sep 2020 12:38:21 PM IST
- फ़ोटो
DESK : देशभर में परिवहन कार्यालयों के बाहर लगने वाली भीड़ अब आपको नहीं दिखाई देगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में होने वाले काम को भी ऑनलाइन करने की तैयारी में है. यदि अब आप अपने वाहन का पंजीकरण, लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के कार्य करवाना चाहते हैं तो ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
सरकार इस प्रक्रिया के माद्यम से काम में पारदर्शिता लाना चाहती है साथ ही देश भर के आरटीओ में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के कोशिश में है. मिली जानकारी के अनुसार इस बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेज दिया है. परिवहन मंत्रालय आने वाले दिनों में वाहन का पंजीकरण, लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस आदि को आधार से जोड़ना चाहती है ताकि फर्जीवाड़े में कमी आ सके.
आरटीओ के इन कार्यों आधार से जोड़ देने पर एक व्यक्ति अलग अलग राज्यों से कई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवा पायेगा. इससे डीएल में फर्जीवाड़ा रुकेगा और लोगों को भी अपना काम करवाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. साथ ही चोरी के वाहनों को दूसरे राज्यों में पंजीकरित नहीं करवाया जा सकेगा