BIHAR NEWS : आतंकी हमले में मारे गए तीन बिहारियों का शव आया पटना, परिजनों में मचा कोहराम

BIHAR NEWS : आतंकी हमले में मारे गए तीन बिहारियों का शव आया पटना, परिजनों में मचा कोहराम

PATNA : पिछले दिनों कश्मीर में हुए आतंकी हमला में तीन बिहारी मजदूर की मौत हो गई थी, उसका शव आज पटना एयरपोर्ट पहुंचा है। मारे गए मजदूर में मोहम्मद हनीफ और मोहम्मद कलीम मधेपुरा के रहने वाले थे, जबकि फहीम नसीर वैशाली जिले के चेहराकलां अबाबकपुर के निवासी थे। फहीम नसीर सेफ्टी मैनेजर के रूप में वहां काम करते थे, उनका काम पेंटिंग का था जो लगभग समाप्त हो गया था और जल्द ही वो घर आने वाले थे। 


जानकारी के मुताबिक मारे गए लोगों के साथ ही काम कर रहे अन्य लोग भी आज पटना पहुंचे हैं। हनीफ के रिश्तेदार सिराज ने बताया कि शाम सात बजे काम बंद कर वो लोग खाना खाने वाले थे। उसी समय चार नकाबपोश आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे। जिसके बाद सभी अपने घर के अंदर भागने लगे। दरवाजा बंद करने के थोड़ी देर बाद जब वो बाहर निकलकर आए तो देखे उनके रिश्तेदार हनीफ मरे हुए थे। उनके पेट और छाती में दो गोलियां लगी थी। 


वहीं, इस हमले से मजदूर काफी डर गए थे। उनका कहना है कि आतंकी के वहां छुपे होने का सोचकर ही वो दहशत में थे। हालांकि कुछ देर में ही मौके पर पुलिस और कंपनी के लोग आ गए। जिसके बाद सभी व्यवस्था की गई। वहीं कलीम के रिश्तेदार अरबाज कहते हैं कि बहुत दुखद घटना हुई है। वो लोग कमाने और परिवार को पालने के लिए बाहर जाते हैं। ऐसी घटना से वह काफी डरे हुए हैं। 


इधर, आज पटना एयरपोर्ट पर जब आतंकी हमले के मारे गए लोगों का शव आया तो माहौल पूरी तरह गमगीन था। परिजन काफी आक्रोशित थे और उनका कहना था कि आखिर ऐसे हमले क्यों होते हैं। बेकसूर की जान लेना कहीं से उचित नहीं है। फिलहाल सरकार के तरफ से इन लोगों के परिवार को क्या सहायता मिलेगी यह अभी साफ नहीं हो पाया है। अभी इनके शव को उनके पैतृक गांव ले जाया गया है, जहां उन्हे दफनाया जाएगा।