आपराधिक मामलों के आरोपी हैं देश के 2556 विधायक, ‘माननीयों’ पर लंबित मामले में बिहार का दूसरा स्थान

आपराधिक मामलों के आरोपी हैं देश के 2556 विधायक, ‘माननीयों’ पर लंबित मामले में बिहार का दूसरा स्थान

PATNA: अपने देश में ऐसे कई माननीय हैं जिनको बाहुबली कहकर भी संबोधित किया जाता है। आपराधिक पृष्ठभूमि वाले नेताओं की कमी नहीं हैं इस देश में। गंभीर अपराधों के आरोपी भी विधानसभा, विधान परिषद और लोकसभा-राज्यसभा पहुंचते रहे हैं। देश के 2256 विधायक ऐसे हैं जो आपराधिक मामलों को आरोपी हैं। देश भर में विधायक और सांसदों के खिलाफ 4442 आपराधिक मामले स्पेशल कोर्ट में लम्बित हैं।

 राज्यों के हाईकोर्ट द्वारा सुप्रीम कोर्ट में पेश किए गए ब्योरे से यह बात सामने आई है। ऐसे सबसे ज्यादा मामले यूपी (उत्तरप्रदेश) के हैं। यहां 446 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ 1217 मामले लंबित हैं। दूसरे नंबर पर बिहार है। यहां 256 जनप्रतिनिधियों के खिलाफ 531 मामले लंबित हैंभाजपा नेता अश्विनी उपाध्याय की जनहित याचिका की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट मित्र सीनियर एडवोकेट विजय हंसारिया ने इस बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की।

इनमें से कई तो एक से ज्यादा आपराधिक केस के अभियुक्त हैं। कानून बनाने वाले जनप्रतिनिधियों के खिलाफ करीब 413 ऐसे मामले हैं, जिनमें अधिकतम सजा उम्रकैद है। ऐसे 174 मामले अभी वर्तमान एमएलए व सांसदों के खिलाफ लम्बित हैं।