आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट जारी, पटना-अरवल और भोजपुर में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

आपदा प्रबंधन विभाग का अलर्ट जारी, पटना-अरवल और भोजपुर में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी

DESK: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। आपदा विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पटना समेत 3 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जतायी गयी है। पटना, अरवल और भोजपुर के कई इलाकों में  तेज बारिश और वज्रपात को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। 


इस दौरान घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलने की अपील की गयी है। साथ ही यह आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि खूले में है तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें।


पटना जिला के पंडारक, पालीगंज, दुल्हिन बाजार,बिक्रम प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है। वही भोजपुर जिला के अगिआँव, सन्देश, गड़हनी, पीरो, चरपोखरी, जगदीशपुर, प्रखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अरवल जिला के अरवल, करपी, कुर्था, सोनभद्रबंशी, सुर्यपुर प्रखंड में आपदा विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। गुरुवार शाम साढे सात बजे तक यह अलर्ट जारी किया गया है।