AAP ने विदेशों से हासिल की करोड़ों की अवैध फंडिंग, ED ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी

AAP ने विदेशों से हासिल की करोड़ों की अवैध फंडिंग, ED ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपी

DELHI: दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने विदेशों से करोड़ों रुपए की अवैध फंडिंग हासिल की है। ईडी ने इससे जुड़ी एक रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी है।


अपनी रिपोर्ट में ईडी ने दावा किया है कि साल 2014 से 2022 के बीच आम आदमी पार्टी ने अवैध विदेशी फंड के तौर पर 7.08 करोड़ रुपए हासिल किए हैं। ईडी का दावा है कि आम आदमी पार्टी ने यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सउदी अरब, यूएई, कुवैत और ओमान से फंड हासिल किया है, जो एफसीआरए, आरपीए और आईपीसी का उल्लंघन है।


ईडी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने दान देने वाले लोगों की पहचान छिपाई है। पहचान से छेड़छाड़ करते हुए गलत पहचान घोषित किया गया है। ईडी की कहना है कि इसकी जानकारी उसे आम आदमी पार्टी के वोलेन्टियर्स और कार्यकर्ताओं के बीच हुए ईमेल के आदान-प्रदान से मिली है।


कई दान देने वाले लोगों ने एक ही पासपोर्ट नंबर, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया है।  ईडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में केंद्रीय गृह मंत्रालय को सभी चीजों की जानकारी दी है और पूरा ब्योरा सौंपा है। ईडी ने गृह मंत्रालय को बताया है कि उसे यह जानकारी मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के दौरान मिली है।