बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो Bihar Ias News: बिहार के एक IAS अफसर का बदला कैडर...दूसरे राज्य में गए, वजह क्या है....
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 27 Nov 2023 09:15:23 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी माने जाने वाले और उनके परिवार के काफी करीब कहे जाने वाले पार्टी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह लगातार सोशल मीडिया नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहते हैं। ऐसे में अब उन्होंने एक बार फिर फेसबुक पोस्ट के जरिए सीएम नीतीश कुमार को लेकर इशारों ही इशारों में बड़ी बात कह डाली है।
दरअसल, आरजेडी के एमएलसी सुनील कुमार सिंह सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इशारों-इशारों में निशाने पर लेते रहते हैं। नया पोस्ट उन्होंने रविवार की रात किया है। इसमें वे लोजपा ( रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान के साथ दिख रहे हैं। दोनों नेता हंसते- मुस्कुराते हुए भी नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि- आज का यह फ़ोटो जो आदरणीय चिराग़ पासवान जी के साथ का है, यह एक शादी समारोह का है।जिसे हनुमान चालीसा पढ़ते हुए बहुत ही डरते- सहमते पोस्ट करना पड़ रहा है।
इसके आगे खुद के हनुमान चालीसा पढ़ने की कारण स्पष्ट करते हुए लिखा है कि कुछ महीने पूर्व मैंने एक केंद्रीय मंत्री जी के साथ सरकारी कार्यक्रम का फोटो पोस्ट किया था, जिसे देखते के साथ ही साहब जी का ब्रह्मांड जो पहले से ही गड़बड़ चल रहा था और भी चना जोर गर्म हो गया था। क्योंकि विपक्षी नेताओं के साथ पेंग बढ़ाना साहब जी का जन्मसिद्ध अधिकार के साथ कॉपीराइट भी है। अगरचे दुसरा कोई भी व्यक्ति ऐसी हिमाकत किया तो वो बीजेपी का agent माना जायेगा। !!आप जरा जान लीजिए भूलिए मत!!
मालूम हो कि,महागठबंधन की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से सुनील कुमार सिंह से कहा था कि 'आप अमित शाह के संपर्क में हैं, भाजपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसा मत कीजिए, लालू जी के करीबी हैं। इन्हीं के साथ रहिए।' इसके बाद सुनील कुमार सिंह ने कहा था कि वे सहकारिता से जुड़े एक सरकारी आयोजन में अमित शाह से मिले थे। तब सुनील सिंह ने यह भी कहा था कि वे `लालू प्रसाद का साथ कभी नहीं छोड़ सकते। यहां यह भी बता दें कि सुनील कुमार सिंह की मुंहबोली बहन राबड़ी देवी हैं। वे हर साल उनसे राखी बंधवाने जाते हैं।
आपको बताते चलें कि, सुनील कुमार सिंह का यह ताजा पोस्ट इसलिए चर्चा में है कि उसमें चिराग पासवान के साथ वाला फोटो है। चिराग पासवान ने कई सीटों पर भाजपा के साथ मिलकर पिछले विधान सभा चुनाव में नीतीश नुकसान पहुंचाया था। ऐसी चर्चा है कि चिराग पासवान विधान सभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार की पार्टी को कमजोर करने की भरसक कोशिश की। दूसरी तरफ सुनील कुमार सिंह की पार्टी आरजेडी की दोस्ती नीतीश कुमार की पार्टी आरजेडी के साथ है। इसके बावजूद सुनील कुमार सिंह, नीतीश कुमार पर व्यंग्य छोड़ने से बाज नहीं आ रहे !