DESK: दिल्ली से बड़ी खबर आ रही है जहां आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर विधायक नरेश बालियन को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। एक साल पुराने कथित जबरन वसूली केस में पहले हिरासत में लिया गया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद आप विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेने की मांग करेगी। मिली जानकारी के अनुसार जब उन्हें जबरन वसूली मामले में हिरासत में लिया गया था तब पूछताछ के क्रम में वो पुलिस का सहयोग नहीं कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नन्दू के कथित वायरल ऑडियो क्लिप जारी किया था। इस ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर एक बिल्डर से पैसे ऐंठने के लिए नरेश बालियान धमकी दे रहे हैं। ऑडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन में आई।
पुलिस ने पहले हिरासत में लिया लेकिन जब पूछताछ में बालियान ने सहयोग नहीं किया तब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने अरविंद केजरीवाल की सहमति से नरेश बालियान पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया था और यह सवाल उठाया था कि क्या अपने विधायक को केजरीवाल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे?