DESK : क्या आप बीमार हैं और आप दवाई का सेवन करते हैं। तो यह लिस्ट देख लीजिए कहीं आप भी इन दवाईयों का सेवन तो नहीं कर रहे हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने सितंबर महीने की उन दवाओं की लिस्ट जारी की है, जोकि क्वालिटी टेस्ट में फेल निकली हैं। लगभग हर महीने सीएसडीओ अपनी वेबसाइट पर इन दवाओं की लिस्ट जारी करता है। इसमें बताया जाता है कि जो दवा क्वालिटी टेस्ट में पास नहीं हो सकी है, वह किस मैन्यूफैक्चरर के पास बनी थी। इसमें कैल्शियम, एंटासिड समेत 49 दवाओं के नाम हैं।
लिस्ट में मेट्रोनिडाजोल जोकि हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स लिमिटेड पिपंरी, पुणे से बनी है, वह भी फेल हुई है। इसके अलावा, डोमपेरिडॉन, ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, निमेसुलाइड और पैरासिटामोल टैबलेट, कैल्शियम 500 मिलीग्राम और विटामिन डी3 250 आईयू टैबलेट आईपी, लोपेरामाइड हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स, ग्लिमेपिराइड टैबलेट, पैरासिटामोल पेड्रियाट्रिक ओरल सस्पेंशन आईपी टैबलेट समेत तमाम अन्य दवाओं के नाम शामिल हैं।
सीडीएससीओ की लिस्ट में अन्य दवाओं के नाम- पाइपरसिलिन और टैजोबैक्टम इंजेक्शन आईपी, मिथाइलकोबालामिन इंजेक्शन 2500 एमसीजी (नूरोफेंस 2500 इंजेक्शन), डेक्सट्रोमेथॉर्फ ए हाइड्रोब्रोमाइड, क्लोरफेनिरामाइन ई मैलेट और फेनिलफ्रीन हाइड्रोक्लोराइड सिरप आदि दवाएं शामिल हैं। इसके अलावा, सेटिरिजिन डाइहाइड्रोक्लोराइड सिरप (सिट्रिजपी) भी क्वालिटी फेल वाली दवाओं की लिस्ट में है।
इसी तरह पिछले महीने भी सीडीएससीओ ने अगस्त महीने की लिस्ट जारी की थी, जिसमें बुखार में खाई जाने वाली पैरासिटामॉल समेत 52 दवाओं के नाम थे। इसमें कैल्शियम, विटामिन डी, एंटी डायबिटीज आदि की दवाओं के भी नाम शामिल थे।