आंख खुलते ही धमक पड़ी IT की टीम, सिवान, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के सदस्यों के घर रेड

आंख खुलते ही धमक पड़ी IT की टीम, सिवान, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के सदस्यों के घर रेड

MUZAFFARPUR/ PURNIYA/SIWAN : बिहार में आज सुबह आंख खुलते ही आईटी की टीम ने कई जिलों में बड़ी छापेमारी की है। आईटी की टीम ने सिवान, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में सुबह-सुबह रेड मारी है। यह रेड एजुकेशन ट्रस्ट के सदस्यों के घर पड़ी है। सुबह करीब 7 बजे पटना नम्बर की दो दर्जन से अधिक गाड़ियां पुर्णिया के लाइन बाज़ार शिव मंदिर के पास पहुंची  इससे पहले की कुछ समझ आता दर्जन भर अधिकारी और फोर्स एक साथ 4 अलग अलग घरों में घुसे और छापेमारी शुरू कर दी।


मिली जानकारी के अनुसार मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के संस्थापक असद इमाम के घर बड़ी संख्या में फोर्स के साथ NIA के अधिकारी लगातार रेड कर रहे हैं । हालांकि कोई भी अधिकारी कुछ कहने से फिलहाल कतराते नज़र आर हे है । इसके साथ साथ मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के सदस्य कैसर ईमाम , गुलाम हुसैन तथा महमूद के घर आईटी की रेड चल रही है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस दरमियान ट्रस्ट के सदस्य महमूद को संस्थापक असद इमाम के घर लेकर अधिकारी गए हैं । 


मालूम हो कि, मिल्लिया एजुकेशन ट्रस्ट पुर्णिया सहित सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है। मिल्लिया एडुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत पुर्णिया मिल्लिया कान्वेंट स्कूल, मिल्लिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मिल्लिया पॉलिटेक्निक, मिल्लिया हाई स्कूल तथा किशनगंज में मिल्लिया इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित है। जहां हज़ारों की संख्या में छात्र छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। मिल्लिया के संस्थापक असद इमाम की शिक्षा विद के तौर पर जो पहचान है उससे इतर सियासी तौर पर भी नामचीन चेहरा है। असद इमाम पुर्णिया से विधान परिषद चुनाव भी लड़ चुके हैं।