आंकड़ों का खेल करते हैं प्रशांत किशोर, ललन सिंह बोले- बिहार को उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

आंकड़ों का खेल करते हैं प्रशांत किशोर, ललन सिंह बोले- बिहार को उनके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

PATNA : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा पर जेडीयू ने बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर के दावे पर कि बिहार में पिछले 30-35 सालों में विकास का कोई काम नहीं हुआ है, इसपर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पीके पर जमकर निशाना साधा। ललन सिंह ने कहा है कि प्रशांत किशोर आंकड़ों का खेल करते हैं। बिहार में विकास हुआ है या नहीं लोगों को इसका सर्टिफिकेट उनसे लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने प्रशांत किशोर को बीजेपी का एजेंट बताते हुए उनकी यात्रा पर खर्च हो रहे पैसे की जांच कराने की मांग की है।


ललन सिंह ने कहा है कि बिहार में पदयात्रा करने पर किसी को रोक नहीं है, हर व्यक्ति घूमने के लिए स्वतंत्र है। प्रशांत किशोर बिहार में कितने दिन रहे हैं कि उन्हें पता चलेगा कि पिछले 30-35 सालों में क्या काम हुआ है। बिहार का बच्चा बच्चा जानता है कि बिहार में क्या परिवर्तन हुआ है। बिहार में क्या काम हुआ है और क्या नहीं हुआ है इसके लिए प्रशांत किशोर से सर्टिफिकेट की जरूरत बिहार की जनता को नहीं है।


उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर आंकड़ों का खेल करते हैं व्यवसाय करना उनका काम है। फिलहाल वे बीजेपी के एजेंडे पर बिहार में घूम रहे हैं। प्रशांत किशोर अपनी यात्रा का जो भी नाम दे दें लेकिन सच यही है कि वे बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया है कि प्रशांत किशोर जो अखबारों में बड़े बड़े विज्ञापन दे रहे हैं उसके लिए पैसा कहां से आ रहा है। ललन सिंह ने कहा कि इतना पैसा खर्च हो रहा है, सीबीआई और ईडी को पता करना चाहिए कि इतना पैसा कहां से आ रहा है।


जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि पैसे का श्रोत जहां से है प्रशांत किशोर उसके ही नियंत्रण में हैं। प्रशांत किशोर की तरफ से अखबारों में जो फुल पेज का विज्ञापन दिया गया है उसका पेमेंट कैश में किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या सीबीआई और ईडी सिर्फ लालू, तेजस्वी और विपक्ष के लिए है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जहां चाहें पूरा घूम लें इससे बिहार को कोई परेशानी नहीं होने वाली है।


वहीं ललन सिंह ने बताया कि 11 अक्टूबर को सीएम नीतीश नागालैंड जाएंगे, जहां ने जयप्रकाश नारायण की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां की जनता को संबोधित करेंगे। बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 11 अक्टूबर को बिहार आ रहे हैं। जेपी की जन्मस्थली सारण के सिताब दियारा आयोजित जयंती समारोह में शामिल होने के बाद अमित शाह तीन जिलों के किसानों को संबोधित करेंगे। एक महीने के भीतर अमित शाह के दूसरी बार बिहार आने पर राज्य का सियासी पारा बढ़ गया है।