आम लोगों के लिए लॉकडाउन, अपराधियों के लिए सब अनलॉक: अररिया में दिनदहाड़े सड़क पर लूट

आम लोगों के लिए लॉकडाउन, अपराधियों के लिए सब अनलॉक: अररिया में दिनदहाड़े सड़क पर लूट

ARARIA : लॉकडाउन में घऱ से बाहर निकलने वाले लोगों पर लाठियां बरसाने वाली पुलिस का कोई अपराधियों पर तो नजर आता नहीं दिख रहा है. अररिया में शुक्रवार को हथियारबंद अपराधियों मे दिनदहाडे SBI के सीएसपी संचालक से दो लाख रूपये नगद के साथ साथ लैपटॉप औऱ कई एटीएम कार्ड लूट लिये. दिनदहाड़े स़ड़क पर लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी बडे आराम से निकल गये. घटना के बाद पहुंची पुलिस कह रही है कि वह मामले की छानबीन कर रही है. 


घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने शुक्रवार को अररिया जिले के बौंसी थाना क्षेत्र में रेहुआ के पास लूट की इस घटना को अंजाम दिया. लूट के शिकार बने सीएसपी संचालक शंकर साह ने बताया कि वे अररिया के छतियोना में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी सेंटर चलाते हैं. शुक्रवार को हर दिन की तरह वे अपने गांव महशैली से छतियोना सीएसपी सेंटर के लिए निकले. 


शंकर साह ने बताया कि उनके पास बैंक के ग्राहकों को देने के लिए दो लाख रूपये थे. साथ में लैपटॉप और पांच एटीएम कार्ड भी थे. घर से कुछ दूर आगे बढने के बाद ही रेहुआ गांव के पास बाइक सवार दो अपराधी आये और आगे से गाडी लगाकर उन्हें रोक दिया. उनके पास पिस्तौल के साथ साथ लोहे का एक रॉड भी था. अपराधियों ने लोहे की रॉड से उन्हें मारना शुरू कर दिया औऱ फिर बैग छीनने लगे. शंकर साह ने जब बैग छीनने का विरोध किया तो उन्हें लोहे की रॉड से मार कर जख्मी कर दिया गया. 


पीडित शंकर साह ने बताया कि लोहे के रॉड से मार खाने के बाद भी जब उन्होंने बैग नहीं दिया तो अपराधियों ने उनकी कनपटी में पिस्तौल लगा दिया औऱ गोली मारने की चेतावनी दी. इसके बाद शंकर साह ने अपना बैग उन्हें दे दिया. फिर अपराधी बैग लेकर निकल गये. अपराधियो के भागने के बाद शंकर साह ने जब शोर मचाया तो अगल बगल के लोग वहां पहुंचे. उन्होंने अपराधियों की पिटाई से घायल शंकर साह को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है. शंकर की हालत गंभीर है लिहाजा उन्हें इलाज के लिए अररिया सदर  अस्पताल रेफर किया गया है.  


उधर जनता से लॉकडाउन का पालन करा रही पुलिस को लूट की खबर तब मिली जब पीडित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती था. पुलिस ने अस्पताल में सीएसपी संचालक शंकर साह से पूछताछ की है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि लूट के शिकार बने व्यक्ति ने लुटेरों का हुलिया बताया है. उसके आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.