PATNA: आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में दो धाराएं हैं. तीसरे मोर्चे में उपेक्षित पार्टी है. लेकिन आम जनता पार्टी राष्ट्रीय अपने 22 मुद्दों को लेकर चुनाव में आई है. हमने युवाओं से अपील की है कि इस चुनाव में आप जाति और धर्म से उठकर मतदान करें. जो आपके हित की लड़ाई लड़े उसका आप साथ दें.
चंद्रवंशी ने कहा कि एनडीए की पीसी के दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी कहते हैं कि मुकेश सहनी अति पिछड़ा के नेता हैं, लेकिन मुकेश सहनी कहते हैं कि वह सहनी समाज के लिए लड़ रहे हैं. लेकिन दलित समाज की कोई बात नहीं करता है.
चंद्रवंशी ने कहा कि पहले चरण में 31 उम्मीदवार उतारा हैं. चुनाव आयोग ने चप्पल निशाना दिया है. अपने चुनावी घोषणा बारे में चंद्रवंशी ने कहा कि हमलोगों ने 22 मुद्दों में किसानों को लेकर भी ध्यान दिया गया है. हम किसानों के साथ है. सरकार में आने के बाद कंपनियों के साथ किसानों का समर्थन मुल्य चार गुना करेगी. चंद्रवंशी ने दावा किया किया उनकी बिहार में सरकार बनेगी.