1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Feb 2020 06:41:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: संसद में आज पेश किये गये आम बजट से बिहार को सलाना 15 हजार करोड़ रूपये का फायदा होने जा रहा है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों के बंटवारे में बिहार का हिस्सा बढा दिया है, ऐसे में बिहार को केंद्र से मिलने वाली राशि में सलाना 15 हजार करोड़ रूपये का इजाफा होने की संभावना है.
निर्मला सीतारमण के बजट में एलान
संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट में पेश किया है उसमें केंद्रीय करों के बंटवारे (DEVOLUTION OF CENTRAL TAXES) में बिहार का हिस्सा बढ़ा दिया गया है. पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार को कुल केंद्रीय करों का 9.665 फीसदी हिस्सा मिला था. इस साल केंद्र सरकार ने बिहार का हिस्सा बढाकर 10.061 प्रतिशत कर दिया है. इससे बिहार को मिलने वाली राशि 15 हजार करोड रूपये बढ जायेगी.
दरअसल केंद्र सरकार तीन तरह के टैक्स वसूलती है. इनकम टैक्स, सेंट्रल जीएसटी और कॉरपोरेट टैक्स. केंद्रीय वित्त आयोग के फार्मूले के आधार पर कुल वसूले गये टैक्स का एक हिस्सा राज्यों के बीच वितरित कर दिया जाता है. इस साल बिहार का शेयर बढ़ा दिया है.
बिहार के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर कहा है कि 2019-20 की तुलना में 2020-2021 में बिहार को केंद्रीय करों में ज्यादा हिस्सा मिलने जा रहा है. इससे बिहार को 15 हजार करोड रूपये का फायदा होगा.