ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: विशाल प्रशांत ने 900 करोड़ की विकास परियोजनाओं किया पेश, नितिन गडकरी ने किया विमोचन, कहा- “तरारी बनेगा विकास का मॉडल” Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी, IMD ने अभी से किया सावधान Bihar Election 2025: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज; अनंत सिंह के समर्थन में निकला था रोड शो Bihar Election 2025: पहले चरण के प्रचार का शोर थमेगा आज , 18 जिलों में 6 नवंबर को वोटिंग; इतने करोड़ मतदाता करेंगे मतदान Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर

RLSP के किसान चौपाल को मिल रहा है किसान संगठनों का समर्थन, समन्वय समिति की बैठक में की गई समीक्षा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 04 Feb 2021 04:35:37 PM IST

RLSP के किसान चौपाल को मिल रहा है किसान संगठनों का समर्थन, समन्वय समिति की बैठक में की गई समीक्षा

- फ़ोटो

PATNA: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के किसान चौपाल को बिहार के किसान व जन संगठनों का समर्थन मिल रहा है। किसान संगठनों ने रालोसपा और पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को किसान चौपाल के आयोजन के लिए आभार भी जताया है। मंगलवार को किसान चौपाल की शुरुआत केंद्र सरकार के तीन काले कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर की गई थी।

किसान संगठनों और किसानों के आंदोलन को धार देने के लिए राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने बिहार में मंगलवार से किसान चौपाल की शुरुआत की है। छह सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी ने गुरुवार को किसान चौपाल की समीक्षा की और जिले में लगाई जाने वाले चौपाल को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला व क्षेत्रीय प्रभारियों से जानकारी ली। छह सदस्यीय समन्वय समिति में प्रदेश प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा, अभियान समिति के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र नाथ, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बीके सिंह और अतिपिछड़ा प्रकेष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चंद्रवंशी के अलावा राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक और प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता धीरज सिंह कुशवाहा शामिल हैं।  फजल इमाम मल्लिक और धीरज सिंह कुशवाहा ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इस बात की जानकारी दी।

पार्टी प्रववक्ताओं ने बताया कि किसान चौपाल को सफल बनाने के लिए 41 जिला प्रभारी बनाए गए हैं। इनके अलावा दस क्षेत्रीय प्रभारी भी पार्टी ने नियुक्त किया है। रालोसपा ने चौपाल के संचालन के लिए पार्टी के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा को बक्सर, भोजपुर, कैमुर, सासाराम और औरंगाबाद का व कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा को नालंदा, पटना, नवादा, गया, जहानाबाद और अरवल का क्षेत्रीय प्रभारी बनाया है। इनके अलावा राष्ट्रीय महासचिव अंगद कुशवाहा को बांका व भागलपुर, कार्यकारी अध्यक्ष रेखा गुप्ता को सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली, मदन चौधरी को मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान और गोपालगंज, चंदन बागची को सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, कशिनगंज व अररिया, राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार को शेखपुरा, जमुई, लखीसराय और मुंगेर, प्रदेश महासचिव ब्रजेंद्र कुमार पप्पू को मधुबनी, समस्तीपुर, बेगुसराय व दकभंगा, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष कुशवाहा को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और बगहा व युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल को खगड़िया, नवगछिया, कटिहार और मधेपुरा का क्षेत्रीय प्रभारी बनाया गया है।      

मल्लिक व धीरज ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का मानना है कि कृषि कानून केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बनाया है। रालोसपा किसान चौपाल के जरिए बिहार के दस हजार गांवों में चौपाल लगाएगी और 25 लाख किसानों के घरों तक जाकर उन्हें इन काले कानूनों के की जानकारी देगी और उन्हें जागरूक करेगी। किसान चौपाल 28 फरवरी तक लगाई जाएगी। कुशवाहा ने कहा कि बिहार में किसानों को इन कानूनों से होने वाले नुकसान की जानकारी देने के लिए रालोसपा किसान चैपाल का आयोजन कर रही है।