आलू चिप्स के पैकेट से मरा हुआ मेंढक बरामद, इससे पहले आइसक्रीम में मिला था उंगली

आलू चिप्स के पैकेट से मरा हुआ मेंढक बरामद, इससे पहले आइसक्रीम में मिला था उंगली

DESK: मुंबई में ऑनलाइन ऑर्डर के बाद घर पर आए आइसक्रीम में मनुष्य के उंगली का टुकड़ा मिला था। तब यह खबर मीडिया में भी आई थी। इस मामले की जांच की जा रही थी कि तभी गुजरात में आलू चिप्स के पैकेट से मरा हुआ मेढक मिलने से सनसनी फैल गयी। आलू चिप्स के पैकेट से कुछ चिप्स 9 महीने की बच्ची ने खाए थे। बालाजी पोटैटो वेफर्स के एक पैकेट में कथित तौर पर मरा हुआ मेंढक मिलने के बाद जामनगर नगर निगम ने इस मामले की जांच के आदेश दिये। 


खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीबी परमार ने बताया कि जैस्मीन पटेल नाम की महिला ने यह बताया कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में मरा हुआ मेंढक मिला है। जिसके बाद अधिकारी उसी दुकान पर गए जहां से आलू चिप्स  खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह मरा हुआ मेंढ़क ही था। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। 


वही पुष्कर धाम सोसाइटी की रहने वाली जैस्मीन पटेल ने बताया कि उनकी 4 साल की भतीजी 18 जून की शाम को घर के पास स्थित एक दुकान से आलू चिप्स का  पैकेट खरीदकर घर लाई थी। जिसे भतीजी और उनकी 9 महीने की बेटी ने खाया था। भतीजी ने जैसे ही आलू चिप्स में मेंढक देखा पैकेट फेंक दिया और इसकी जानकारी घरवालों को दी। पहले तो उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब आलू चिप्स के पैकेट को देखा तो उसमें मरा हुआ मेंढक मिला। जिसे देखकर घरवाले भी दंग रह गये। 


जब दुकानदार से इस संबंध में बात की गयी तो उन्होंने संतोषजनक जवान नहीं दिया जिसके बाद इसकी सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी गयी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। आलू चिप्स से मेंढक मिलने की बात आग की तरह फैल गयी। सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हो रही है।