1st Bihar Published by: Updated Sun, 21 Jun 2020 06:14:54 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कोरोना संक्रमण के काल में मनाया जा रहा है। 21 जून 2015 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की गई थी इस लिहाज से आज छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है। कोरोना के खतरे को देखते हुए लोग घरों में ही लोग कर रहे हैं।
2015 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कहीं भी देशभर में सार्वजनिक के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा। सरकार ने पहले ही लोगों से अपील कर रखी थी कि घरों में रहकर ही योग करें। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'घर पर योग, परिवार के साथ योग' रखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सुबह 6:30 बजे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देशवासियों को संबोधित करने वाले हैं।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस बार ऐसे योगासनों पर फोकस किया जा रहा है जो शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं। आयुष मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इस साल लेह में भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई थी लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए इसे रद्द करना पड़ा। भारत सरकार के प्रस्ताव के बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून की तारीख को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। देश में पिछले 6 सालों के अंदर योग नए आयु वर्ग के बीच लोकप्रिय हुआ है साथ ही साथ दुनिया भर में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है।