तीन दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, ब्रुनेई-सिंगापुर में करेंगे ये बड़े काम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 03 Sep 2024 07:03:50 AM IST

तीन दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना हुए पीएम मोदी, ब्रुनेई-सिंगापुर में करेंगे ये बड़े काम

- फ़ोटो

DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से भारत के रिश्ते सुधारने की दिशा में लगातार कोशिश में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी मंगलवार को तीन दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना हो गए।


प्रधानमंत्री अगले तीन दिनों तक ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के साथ पीएम मोदी रक्षा, ऊर्जा और आईटी सेक्टर में भारत के रिश्ते और मजबूत करने पर विमर्श करेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी चार और पांच सितंबर को सिंगापुर में रहेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच सेमीकंडक्टर निर्माण और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में दो महत्वपूर्ण समझौते होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि इन दोनों देशों की यात्रा से भारत के रिश्ते इनके साथ और भी मजबूत होंगे।