PATNA : बिहार में कोरोना का कहर जारी है. हर रोज बढ़ रहे नए मामले और उससे जुड़े आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं. इन सब के बीच कोरोना से सबसे ज्यादा इंफेक्टेड महाराष्ट्र से भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, जिसके आने वाले कई यात्री हर दिन कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.
इन सब के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साढ़े पांच बजे सचिवालय स्थित संवाद भवन में कोरोना को लेकर पत्रकारों से बात करेंगे.
बता दें कि कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम बिहार की जनता को संबोधित करेंगे और कोरोना से बचाव को लेकर बात करेंगे.