ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रिंस गिरफ्तार, STF और जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक!

Bihar By-Election 2024: आज शाम 5 बजे से थम जाएगा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार, दिग्गजों ने झोंकी पूरी ताकत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Nov 2024 10:35:31 AM IST

Bihar By-Election 2024: आज शाम 5 बजे से थम जाएगा उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार, दिग्गजों ने झोंकी पूरी ताकत

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज सोमवार (11 नवंबर) को शाम 5 बजे प्रचार-प्रसार का शोर थम जाएगा। उपचुनाव के लिए 13 नवंबर बुधवार को वोटिंग होनी है।इस बार राज्य की बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। एनडीए और महागठबंधन के अलावा जन सुराज के आने से इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 


जानकारी के अनुसार, इन चार निर्वाचन क्षेत्रों में से गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। वहीं, रामगढ़ से सबसे कम 5 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि तरारी विधानसभा में 10 उम्मीदवार और इमामगंज सीट पर 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं, इनके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। यहां 13 नवंबर को चुनाव होने के 10 दिन बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम सामने आएगा। 


वहीं इस चार सीटों की अलग -अलग बात करें तो रामगढ़ सीट की बात करे तो यहां से राजद ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। अजित सिंह के बड़े भाई सुधाकर सिंह के लोकसभा चुनाव में बक्सर से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. वहीं, बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक अशोक सिंह को मैदान में दोनों को उतारा है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। 


इसके अलावा तरारी विधानसभा सीट सीपीआई (एमएल) के खाते में आई है. सीपीआई (एमएल) ने यहां से राजू यादव को उम्मीदवार बनाया है। पहले से भी यह सीट सीपीआई (एमएल) के कब्जे में रही है। वहीं, बीजेपी ने यहां से सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, जनसुराज की ओर से यहां से किरण देवी अपना किस्मत आजमा रही हैं। 


जबकि, इमामगंज सीट की बात करें तो यह सीट एनडीए के साथी हम के पास गई है। यहां से हम ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, राजद ने यहां से राकेश रौशन को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह सीट जीतनराम मांझी के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर हम का कब्जा रहा है। 


इधर, बेलागंज की बात करें तो बेलागंज में करीब तीन दशक से राजद का कब्जा रहा है। राजद विधायक सुरेंद्र यादव के सांसद बनने के बाद बेलागंज सीट खाली हुई है, जिसके बाद हो रहे उपचुनाव के लिए राजद ने सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, एनडीए की ओर से यह सीट जदयू के खाते में हैं। जदयू ने इस सीट से मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया हैं। जबकि, जनसुराज ने बेलागंज से खिलाफत हुसैन को टिकट दिया है।