DESK : लॉकडाउन के बीच ऐसे तो टीवी और सिनेमा की दुनिया बंद पड़ी है, लेकिन इस बीच अमिताभ बच्चन अपना शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी थी कि वे इस शो का प्रोमो शूट कर रहे हैं.
कौन बनेगा करोड़पति में .यदि आप भी भाग लेना चाहते हैं तो आपके पास भी एक सुनहरा मौका है. लॉकडाउन में आप घर बैठे ही इस शो में हिस्सा ले सकते हैं. आज से ही अमिताभ बच्चन इस शो के रजिस्ट्रेशन का सवाल पूछना शुरू करने जा रहे हैं.
आज से 22 मई तक हर रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर अमिताभ बच्चन केबीसी रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल पूछेंगे. जिसका सही जवाब एसएमएस या SonyLIV एप के माध्यम से भेज सकते हैं. इस में चुने गए विजेता को शो में हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है.
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इस शो के 11 सीजन होस्ट किए हैं और ये उनका 12वां सीजन होगा. इस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का पिछला सीजन जबरदस्त हिट रहा था.